बिगड़े हालात- हिंदुस्तान से विवाद के बीच चीन ने किया इन देशों को फोन, लगाई मदद की गुहार

img

बीजिंग॥ हिंदुस्तान-चीन बॉर्डर तनाव, हांगकांग, ताइवान तथा दक्षिण चीन-सी में दादागिरी जैसे मसलों पर चीन की दुनिया में कड़ी आलोचना हो रही है और बहुत ज्यादा डर भी गया है। बता दें कि चीन कहीं ना कहीं दूसरे देशों से मदद की गुहार लगा रहा है।

China President Xi Jinping

यूरोप दौरे पर गए चीन के विदेश मंत्री वांग यी को हाल ही में इस सब के लिए बहुत सख्स संदेश मिले हैं। चीन के सभी मुख्य मुल्कों से संबंध ख़राब होने देख अब खुद प्रेसिडेंट शी जिनपिंग मैदान में उतरे हैं। मिली जानकारी के अनुसार डैमेज कंट्रोल के लिए जिनपिंग ने सोमवार को खुद जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के अलावा यूरोपीय यूनियन के कई नेताओं के साथ फोन पर वार्तालाप कर अपना पक्ष रखा है।

चीन की माने तो ये वार्तलाप बहुत सार्थक रही है और इस दौरान चीन और यूरोपीय यूनियन के बीच व्यापार, निवेश समझौते पर चर्चा की गति तेज करने पर सहमति बनी है। इन फोन कॉल्स में जिनपिंग ने यूरोपीय यूनियन से रिश्तों को नुकसान पहुंचा रहे राजनीतिक मुद्दों से निपटने और विश्वास बहाली जैसे विषयों पर भी वार्तालाप की है।

आपको ज्ञात करा दें कि यूरोपीय संघ भले ही चीन का सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है मगर इससे जुड़े 27 देशों का बीजिंग को लेकर भिन्न-भिन्न नजरिया है और वे चीन को प्रतिद्वंद्वी के रूप में भी देखते हैं। वर्तमान में यूरोपीय संघ की क्रमिक अध्यक्षता कर रहीं मर्केल का परिषद अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, आयोग अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन और संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेफ बोरेल ने समर्थन किया है।

Related News