कोरोना की दहशत के बीच बिग बी फैला रहे थे ये अफवाह, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुधारा

img

कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है. वहीं भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.केंद्र और राज्य सरकारों की तमाम कोशिशों के बावजूद देश में कोरोना संक्रमण के मामले उस अनुपात में कम होते नहीं दिख रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए हैं।

वहीँ इसमें संक्रमित चार लोगों की मौत भी हो गई है। इस वक्त देश में कोरोना संक्रमण के कुल 649 मामले हैं। इन सभी संक्रमित लोगों का इलाज प्रोटोकाल के हिसाब से किया जा रहा है।लव अग्रवाल ने मीडिया के जरिए देशवासियों से अपील की कि लोग किसी भी सूरत में सामाजिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करें।

आपको बता दें कि उन्होंने आगे कहा कि सरकार के साथ पूरे देश की जिम्मेदारी है कि वो इस समय एकजुट होकर कोरोना को रोकने में अपना सहयोग दें।पिछले 24 घंटे में आए संक्रमण के नए केस पर लव अग्रवाल ने कहा कि जिस गति से संक्रमण बढ़ा है वह चिंताजनक है। लेकिन हम अपेक्षाकृत स्थिरता की ओर बढ़ रहे हैं। हा

वहीँ अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा है कि मक्खियों से भी कोरोना का संक्रमण फैलता है। इसपर लव अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने वह ट्वीट नहीं देखा है, लेकिन इतना जरूर बता सकते हैं कि वायरस संक्रमण के रोग मक्खियों से नहीं फैलती है। अमिताभ बच्चन ने अपने विडियो में कहा है कि संक्रमित लोगों के मल में कोरोना वायरस कई दिनों तक जिंदा रहते हैं, जिसपर बैठी मक्खियां अगर घर में आती हैं तो इस वायरस का संक्रमण घर में आ सकता है। इस वीडियो संदेश के जरिए अमिताभ ने सभी से शौचालय प्रयोग करने को कहा है।

Related News