Amit Shah ने योगी की जमकर तारीफ की, कहा- माफियाओं का सफाया करना सबसे बड़ी उपलब्धि

img

शुक्रवार को लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि उत्तर प्रदेश से माफियाओं का सफाया करना है.आपको बता दें कि भाजपा के सदस्यता अभियान के शुभारंभ पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि राज्य ने सभी मानकों में उल्लेखनीय सुधार दिखाया है।

Home Minister - Amit Shah

इसके साथ ही उन्होंने (Amit Shah) कहा, “लेकिन हमें इसे नंबर एक राज्य बनाने के लिए और पांच साल चाहिए। इसके अलावा, 2022 का परिणाम भी 2024 में मोदी की वापसी की नींव रखेगा।” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा ने राज्य को एक नई और जिला पहचान दी है। “यह भगवान राम, महादेव, कृष्ण, कबीर, बुद्ध, सुहेलदेव और मदन मोहन मालवीय की भूमि है और अब यह विकास के पथ पर है। विकास एक परिवार या एक जाति के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए है – विशेष रूप से, गरीबों में सबसे गरीब, ”

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए शाह (Amit Shah) ने कहा, “पांच साल घर बैठे रहने वालों ने अब नए कपड़े सिलवाए हैं और सत्ता में लौटने का दावा कर रहे हैं। मैं अखिलेश बाबू से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने विदेश में कितने दिन बिताए। इन वर्षों में। वह कहाँ थे जब यूपी ने कोविड का सामना किया और फिर बाढ़ का सामना किया? ये वे लोग हैं जिन्होंने अपने परिवार और अपनी जाति के लिए अपनी सरकार चलाई है। योगी आदित्यनाथ की सरकार सभी के लिए थी। ”

Chhath Pooja 2021: छठ पूजा में अगर हो गई ये गलती तो उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

इस एक्ट्रेस ने आर्यन खान की बेल के 1 लाख के बांड पर किया साइन, शाहरुख़ से है गहरी दोस्ती

रोजाना लौंग चबाने से दूर होती हैं ये 5 Problems, मिलते हैं गजब के फायदे

जहां कोई जिन्दा नहीं बचता, वहां दो महीने तक रहा ये शख्स, परिवारवालों ने छोड़ दी थी उम्मीद

Related News