Amit Shah ने किया गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों को आरक्षण देने का वादा

img

जम्मू कश्मीर। गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) इन दिनों जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है। आज (4 अक्टूबर) उनके दौरे का
दूसरा दिन है। इस दौरान शाह ने राजौरी में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की आधारशिला भी रखी। इसके बाद यही पर एक विशाल रैली को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा एलान करते हुए जम्मू-कश्मीर में गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों से आरक्षण का वादा भी किया।

रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री शाह (Amit Shah) ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 70 सालों तक जम्मू-कश्मीर पर सिर्फ तीन परिवारों ने राज किया, लोकतंत्र सिर्फ अपने परिवारों में बना दिया था। उन्होंने कहा आप सभी को कभी भी ग्राम पंचायत, तहसील पंचायत, जिला पंचायत का अधिकार मिला था क्या? तीन परिवारों ने लोकतंत्र का, जम्हूरियत का मतलब सिर्फ पीढ़ियों तक शाासन करना निकाल लिया था।

उन्होंने कहा कि “देश में सरकार बदली, 2014 से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, उस वक्त मोदी ने सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में पंचायत के चुनाव करवाए जो सिर्फ तीन परिवार के पास था। उन्होंने कहा 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर को लेकर मोदी सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया और यहां से अनुच्छेद 370 और 35A को उखाड़ कर फेक दिया। शाह ने कहा यदि अनुच्छेद 370 और 35A नहीं हटता तो जम्मू-कश्मीर में ट्राइबल रिजर्वेशन नहीं मिलता।”(Amit Shah)

उन्होंने अपने संबोधन ने ये भी कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के 27 लाख परिवारों का पांच लाख तक का स्वास्थ्य का पूरा खर्च उठा रहे हैं। वहीं अनुच्छेद 370 और 35 A हटने के बाद साल 2019 से अब तक इन तीन वर्ष में 56 हजार करोड़ रुपये का औद्योगिक निवेश पूरे जम्मू-कश्मीर में आया है। (Amit Shah)

Malaika Oops Moment: ईवेंट में सरका मलाइका अरोड़ा का गाउन, हुआ ये हाल

Tragic Accident: गंगा नहाने गए 6 युवक डूबे, एक की मौत, बाकियों को ढूंढने में जुटे गोताखोर और ग्रामीण

Related News