अयोध्या पहुंचे अमित शाह ने पहले रामलला के दर्शन किये फिर निर्माण कार्यों का जायजा लिया

img

अयोध्या। गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार सुबह रामनगरी अयोध्या पहुंचे। वे यहां के राम कथा पार्क हैलीपैड पर उतर कर सीधे हनुमानगढ़ी गए, जहां उन्होंने बजरंगबली का दर्शन पूजन किया। इसके बाद उन्होंने श्री राम जन्मभूमि पहुंचकर रामलला का दर्शन पूजन और आरती की और राम मंदिर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र से राम मंदिर निर्माण की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली।

amit shah

इसके बाद उनका काफिला सीधे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास से मिलने उनके आश्रम श्री मणिराम दास की छावनी पहुंचा। वहां पहुँच कर गृहमंत्री ने नृत्य गोपाल दास का हालचाल पूछा और उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर अयोध्या के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राम मंदिर मुद्दे पर विरोधियों को आड़े हाथों लिया और उन्हें जमकर फटकारा।

उन्होंने कहा की इसी सरयू के किनारे पर प्रभु श्रीराम ने जन्म लिया था और उसी स्थान पर कुछ ही महीनों में भव्य राम मंदिर बन कर तैयार हो जायेगा। हमारे सामने ये बहुत बड़ा प्रश्न है कि इतने साल तक रामलला को टेंट में क्यों रहना पड़ा, राम मंदिर का निर्माण किसने रोककर रखा, कारसेवकों पर किसने गोलियां चलवाईं, रामनवमी के उत्सव को कौन बंद कर दिए थे, राम भक्तों पर डंडा किसने चलाया था, यह सभी हमें याद रखना चाहिए।

गृहमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मतदाताओं की बनाई नरेंद्र मोदी सरकार है ,जिसने अभी-अभी काशी में बाबा विश्वनाथ का भव्य कोरिडॉर का निर्माण कराके श्रद्धालुओं को सौंप दिया है। एक बार बाबा विश्वनाथ का दर्शन करके आइए, बाबा का भव्य दरबार फिर से सजा मालूम पड़ता है।

Related News