अमित शाह ने ममता बनर्जी पर लगाया ये गंभीर आरोप, TMC में मच गया बवाल

img

BJP के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया है। सुरक्षाबलों को घेरने संबंधी सीएम के बयान का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा है कि ममता बनर्जी अराजकता के लिए लोगों को उकसा रही हैं। वह शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव नहीं चाहती हैं। पश्चिम बंगाल में तीन चरण का चुनाव हो चुका है और चौथे चरण का मतदान शनिवार को होगा।

Amit shah and mamta

मतदान से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि अब तक हुए तीन चरणों के मतदान में BJP को 63 से 68 सीटें मिलनी तय है। शाह ने कहा कि अब तक तीन चरणों में बीजेपी को बंगाल की जनता ने अप्रत्याशित जनसमर्थन दिया है। हमारे आकलन के हिसाब से 63 से 68 सीट हम जीत रहे हैं।

शाह ने कहा कि TMC की बौखलाहट उसके नेताओं की भाषा, व्यवहार और बातचीत में दिखाई दे रही है। जिस तरह की टिप्पणी ममता बनर्जी ने सुरक्षाबलों के लिए की है, मुझे आश्चर्य है, कोई राज्य की सीएम या राजनीतिक दल की अध्यक्षा अगर कहती हैं कि सीआरपीएफ का आप घेराव कर लो, रोक लो, ममताजी ये क्या कहना चाहती हैं? लोगों को अराजकता की ओर ले जा रही हैं, शांतिपूर्ण चुनाव नहीं चाहती।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी बार-बार आरोप लगा रही हैं कि गृह मंत्रालय के इशारे पर सीआरपीएफ बार-बार चुनाव को डिस्टर्ब कर रहा है। दीदी को मैं कॉमन सेंस की बात बताना चाहता हूं कि जब केंद्रीय बल चुनाव आयोग के काम में लगते हैं तो उन पर गृह मंत्रालय का कंट्रोल नहीं होता है।

तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। हमारे प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला हुआ। कल भवानीपुर में पुलिस स्टेशन के अंदर हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ। इस हमले के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के किसी भी नेता की टिप्पणी नहीं आई, ये लोग मौन इशारा कर रहे हैं कि इन्हें शांतिपूर्वक तरीके से मतदान स्वीकार्य नहीं है।

बंगाल में बीजेपी की जीत को लेकर अमित शाह ने किया बड़ा दावा

केंद्रीय गृह मंत्री मने कहा कि जिस तरह ममता बनर्जी ने मुस्लिमों वोटरों से एकजुट होने की अपील की, वो बताता है कि तृणमूल कांग्रेस का मुस्लिम वोट बैंक भी शायद खिसक रहा है और ममताजी को यही डर सता रहा है। दीदी को चाहिए कि हार के कारणों का विश्लेषण करें। दीदी को समझना चाहिए कि बंगाल की जनता उनके खिलाफ है। अमित शाह ने एक बार फिर दावा किया कि बंगाल में BJP 200 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी और उसे कोई नहीं रोक सकता।

कोरोना को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि गत फरवरी माह के आखिर में कोरोना महामारी को लेकर केंद्र की ओर से जारी निर्देशिका में लाकडाउन अथवा कंटेनमेंट जोन घोषित करने संबंधी सारे अधिकार राज्य सरकारों को दे दिये गये हैं।

 

Related News