--शंभू नाथ गौतम
आज 11 अक्टूबर है। यह तारीख बॉलीवुड के लिए बेहद खास है। हिंदी सिनेमा के एंग्री यंगमैन, शहंशाह, और बिगबी के नाम से जाने वाले महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिवस है। अमिताभ बच्चन आज 81 साल के हो गए हैं। इस मौके पर महानायक को बॉलीवुड के तमाम कलाकारों के साथ प्रशंसकों ने शुभकामनाएं दी हैं। बॉलीवुड में पांच दशक से अधिक काम कर चुके अमिताभ बच्चन का सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा । साल 1969 से शुरू हुआ अमिताभ का सफर आज भी जारी है। इन 54 सालों में महानायक ने अपनी शानदार एक्टिंग की बदौलत बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाई है।
शहंशाह ने बॉलीवुड में लंबा सफर तय किया है। लेकिन आज भी पूरे जोश के साथ बॉलीवुड में डटे हुए हैं। अमिताभ बच्चन एक ऐसे अभिनेता हैं जो 80 के दशक से लेकर आज की युवा पीढ़ी के पसंदीदा एक्टर में शामिल हैं। महानायक उम्र के इस पड़ाव पर भी काफी फिट हैं। रोल कोई भी हो वह पूरी शिद्दत से अदा करते हैं और हर किरदार में जान फूंक देते हैं। इन दिनों अमिताभ बच्चन एक बार फिर कौन बनेगा करोड़पति शो को होस्ट कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन का जन्म आज ही के दिन 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज (इलाहाबाद), उत्तर प्रदेश में तेजी बच्चन और हरिवंश राय बच्चन के यहां हुआ था। अमिताभ की मां तेजी बच्चन एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं। उनके पिता हरिवंश राय बच्चन एक प्रसिद्ध कवि थे। पिता ने उनका नाम इंकलाब रखा, जिसका अर्थ है- क्रांति, बदलाव। लेखकों का हरिवंशराय बच्चन के घर में आना-जाना था। एक दिन मशहूर कवि सुमित्रानंदन पंत उनके घर नवजात बच्चे को देखने पहुंचे। जब उन्हें पता चला कि हरिवंश राय बच्चन ने बेटे का नाम इंकलाब रखा है तो उन्होंने नाम बदलकर अमिताभ करवा दिया।
अमिताभ का अर्थ है- अत्यंत तेजस्वी या गुणवान। अमिताभ का असली सरनेम श्रीवास्तव है। अमिताभ बच्चन ने शुरुआती पढ़ाई इलाहाबाद में ही की। उसके बाद अमिताभ ने शेरवुड स्कूल नैनीताल से पढ़ाई की। फिर उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की। डिग्री हासिल करने के बाद अमिताभ बच्चन को कोलकाता में प्राइवेट कंपनी में नौकरी मिल गई है। लेकिन यहां अमिताभ बच्चन का मन नहीं लगा और मायानगरी मुंबई (तब बंबई) पहुंच गए। यहां आने के बाद अमिताभ बच्चन को बहुत संघर्ष करना पड़ा।
साल 1969 में अमिताभ की पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' रिलीज हुई थी--
अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म साल 1969 में सात हिंदुस्तानी आई। यह फिल्म पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी । यहां उनका संघर्ष खत्म नहीं हुआ।फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई और इसके बाद आई 12 फिल्में भी असफल ही रहीं। कोई डायरेक्टर उनके साथ काम करने के लिए भी राजी नहीं था, लेकिन प्रकाश मेहरा की जंजीर से उनकी किस्मत चमकी और वह बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन बन गए। उसके बाद अमिताभ बच्चन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
70 के दशक में अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में खूब नाम कमाया। 'जंजीर', 'दीवार', 'शोले', आनंद, त्रिशूल, कभी-कभी, सिलसिला, दोस्ताना, डाॅन, शान, अमर अकबर एंथोनी, नसीब, बरसात की एक रात, कालिया, खुद्दार, कुली, मर्द जैसी फिल्मों में अभिताभ बच्चन के काम की खूब सराहना की गई। इसके बाद अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में महानायक बनकर उभरे ।अमिताभ बच्चन ने साल 1973 में जया भादुरी से शादी की। जिनसे उन्हें एक बेटा अभिषेक बच्चन और एक बेटी श्वेता बच्चन हुई। अभिषेक बच्चन भी बॉलीवुड के मशहूर एक्टर है। अमिताभ बच्चन अब तक कई पुरस्कारों को हासिल कर चुके हैं। जिसमें पद्म विभूषण, पद्म भूषण, दादासाहेब फाल्के अवार्ड और पद्म श्री पुरस्कार शामिल है।
साल 1982 में फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ को पेट में घूंसा लग गया था। जिसके बाद अमिताभ गंभीर रूप से बीमार हो गए। अमिताभ बच्चन के बचने की उम्मीद बहुत कम थी। महानायक की सलामती के लिए पूरा देश दुआ कर रहा था। आखिरकार अमिताभ ने एक बार फिर पूरे दमदारी के साथ स्वस्थ होकर फिल्मों में वापसी की। उसके बाद महानायक में शराबी, गिरफ्तार, शहंशाह, इंकलाब, खुदा गवाह आदि फिल्मों में शानदार एक्टिंग की ।
शराबी फिल्म में अमिताभ द्वारा निभाया गया रोल आज भी बॉलीवुड के कई अभिनेताओं का ड्रीम रोल बना हुआ है। 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या होने के बाद राजीव गांधी के कहने पर अमिताभ बच्चन ने राजनीति में कदम रखा और इलाहाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की। उन्होंने भारतीय राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले नेता हेमवती नंदन बहुगुणा को हराया था। हालांकि अमिताभ बच्चन को राजनीति निराश नहीं आई और अपना लोकसभा सांसद का पूरा कार्यकाल भी नहीं कर पाए। करीब 2 साल बाद ही अमिताभ ने लोकसभा सांसदी से इस्तीफा दे दिया।
अमिताभ बच्चन के लिए एबीसीएल कंपनी घाटे का सौदा रही, दिवालिया हो गए थे महानायक
साल 1990 के बाद अमिताभ ने अपनी खुद एबीसीएल कंपनी खोली। एबीसीएल के बैनर तले महानायक ने कई फिल्में बनाई लेकिन अमिताभ बच्चन के लिए यह सौदा बहुत घाटे में। इसके बाद अमिताभ बच्चन की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई थी। महानायक दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गए थे। उनका बंगला, गाड़ी सब नीलामी के कगार पर पहुंच गया था। उसके बाद बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर यश चोपड़ा की साल 2000 में रिलीज हुई मोहब्बतें से नहानायक ने एक बार फिर दमदार वापसी की। इस फिल्म की सफलता के बाद अमिताभ बच्चन फिर आर्थिक संकट से उभरने लगे। वहीं उसी साल महानायक को टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति में भी होस्ट करने का मौका।
केबीसी ने देश में खूब लोकप्रिय हुआ। कौन बनेगा करोड़पति से अमिताभ को शोहरत के साथ दौलत भी खूब मिली। साल 2000 के बाद अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर पूरे जोश के साथ बॉलीवुड में वापसी की। उसी साल आई फिल्म सूर्यवंशम सुपरहिट रही। इस फिल्म की सफलता के बाद बॉलीवुड निर्देशकों में अमिताभ को साइन करने की लाइन लग गई । अमिताभ आज भी लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं।
बता दें कि अमिताभ 2022 में 5 फिल्मों झुंड, रनवे 24, ब्रह्मास्त्र, ऊंचाई, गुड बाय में नजर आए। इसके साथ उन्होंने गुजराती फिल्म ‘फकत महिला माटे’ और ऊंचाई में में काम किया। आर. बाल्की की फिल्म चुप में कैमियो किया और प्रभास की फिल्म राधे-श्याम के नैरेटर बने। 2010 से अब तक 13 सालों में ही अमिताभ बच्चन ने कैरेक्टर रोल, लीड रोल और कैमियो समेत 52 फिल्मों में काम किया है। इनमें बुड्ढा होगा तेरा बाप, गुलाबो-सिताबो और झुंड जैसी फिल्में शामिल हैं, जिनकी कमान अकेले अमिताभ ने संभाली थी। अपने 5 दशकों के करियर में बिग बी 200 से अधिक फिल्में कर चुके हैं और इनके लिए उन्हें कई नेशनल अवॉर्ड और दादा साहेब फालके अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।
अमिताभ बच्चन के 81 साल के होने पर पिछले दिनों केबीसी सेट पर महानायक का जन्मदिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन और पत्नी जया बच्चन ने उन्हें खास सरप्राइज दिया था, जिसे पाकर बिग बी काफी भावुक हो गए थे। इसके साथ ही ऐश्वर्या राय, आराध्या बच्चन और अगस्त्य नंदा ने वीडियो मैसेज के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। केबीसी आज रात सोनी टीवी पर अमिताभ बच्चन के बनाए गए जन्मदिवस पर खास एपिसोड दिखाने जा रहा है।
अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ मुंबई के जुहू इलाके में स्थित जलसा बंगले में रहते हैं। उस बंगलों की कीमत लगभग 120 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन के पास लग्जरी कारों का भी कलेक्शन है। जिसमें बीएमडब्ल्यू, मर्सडीज, लेक्सस और रॉल्स रॉयल फैंटम शामिल है। हर साल अमिताभ बच्चन के जन्मदिवस 11 अक्टूबर पर मुंबई स्थित उनके बंगले के बाहर सैकड़ों पर प्रशंसकों की भारी भीड़ लगती है। महानायक भी अपने फैंस को निराश नहीं करते और अपने बंगले से बाहर आकर सभी का अभिवादन करते हैं।
फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन आज जिस मुकाम पर हैं शायद उस मुकाम पर इससे पहले कोई और नहीं था। वह अभी भी लगातार काम कर रहे हैं। आज 81वें जन्म दिवस पर अमिताभ बच्चन को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।।
--Advertisement--