अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में पूरे किये 52 साल, इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत

img
लाखों दिलों पर राज करने वाले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में 52 साल पूरे कर लिए हैं । साल 1969  में आई  फिल्म सात हिंदुस्तानी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अमिताभ  लगातार अभिनय की दुनिया में सक्रिय रहे और आज वह बॉलीवुड में शहंशाह की तरह राज करते हैं।
कभी अपनी भारी आवाज के कारण रिजेक्शन का सामना करने वाले अमिताभ ने जब बॉलीवुड में दस्तक दी तो उनके लाजवाब अभिनय और दमदार आवाज ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया। देखते-देखते ही अमिताभ शहंशाह से महानायक बन गए। फिल्म जगत में उनके 52 साल पूरे होने पर अमिताभ ने अपनी कुछ बेहतरीन फिल्मों की झलक का एक कोलाज फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत

अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1969 में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अद्भुत और यादगार अभिनय किया, जिसमें आनंद, गुड्डी, बावर्ची, जंजीर, नमक हराम, सिलसिला, दीवार, डॉन, शोले, पा, सरकार, बागबान,ब्लैक,पीकूआदि शामिल है।

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित

मनोरंजन जगत में उनके सराहनीय योगदानों के लिए  भारत सरकार ने उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया है। इसके अलावा  उन्हें कला में योगदान के लिए 1984 में पद्म श्री, 2001 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा उन्हें फ्रांस की सरकार ने 2007 में अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ के साथ सिनेमा के क्षेत्र में असाधारण करियर के लिए सम्मानित किया।

अमिताभ बच्चन फिल्म 78 साल के हो गए

इन सबके अलावा अमिताभ बच्चन को अप्रैल 2005 में एचआईवी/एड्स और पोलियो उन्मूलन अभियान के लिए यूनिसेफ के सद्भावना राजदूत नियुक्त किया गया। अमिताभ बच्चन फिल्म 78 साल के हो गए है, लेकिन इस उम्र में भी वह काफी एनर्जेटिक रहते हैं। अमिताभ अब भी अभिनय जगत में सक्रिय है और अपनी शानदार अभिनय प्रतिभा की बदौलत अच्छे-अच्छे यंगस्टर को कड़ी टक्कर देते है । फैंस के बीच बिगबी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के अलावा  फिल्म ‘मेडे’,’झुण्ड’, ‘गुडबाय’ और ‘बटरफ्लाई  में नजर आएंगे। 
Related News