Corona Virus को लेकर आया अमिताभ बच्चन का बयान, कहा- आवे दौ कोरोना, ठेंग्वा दिखाउब तब॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ Corona Virus के प्रकोप से पूरा विश्व परेशान है। कोरोना से परेशान होकर बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींच रहा है। इस वीडियो में बिग बी ने कहा कि आने दो कोरोना को, हम भी ठेंगा दिखाएंगे।

ज्ञात हो कि दो दिन पहले भारत में भी Corona Virus से संक्रमित कर्नाटक के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके अलावा इस बीमारी से संक्रमित भारत में अब तक करीब 74 मरीज हैं। इसके प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सहित कई स्थानों पर स्कूल, कॉलेज सहित सिनेमाघर बंद करने के आपात उपाय किये गए हैं।

वहीं, अमिताभ बच्चन की बात करें तो उन्होंने अपने वीडियो में Corona Virus पर बात करते हुए कहा, “इधर कई दिनों से Corona Virus को लेकर बहुत नुकसान हो रहा है, सब लोग घबराए हुए हैं। आज सुबह सुबह हमें भी लगा कि हमें इस पर कुछ बोलना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “बहुत लोग इलाज बताते हैं, जनमानस किसकी सुनें, किसकी नहीं, कौन बताएगा यह सब। कोई बोलता है कलौंजी पीसो तो कोई आंवला रस, कोई कहा घर में बैठो हिलो मत टस से मस। ईर कहें और बीर कहें कि ऐसा कुछ करो ना, बिन साबुन के हाथ धो कर किसी को मत छूना। हमने सोचा चलो हम भी कर देते हैं, जैसा कहते हैं सब, आने दो कोरोना को ठेंगा दिखाएंगे सब।”

पढ़िए-इंडिया में Corona Virus के आते ही खुशी से झूम रही थी ये एक्ट्रेस, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला

Related News