यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, ये स्पेशल ट्रेन 13 को कैंसिल

img

उत्तर प्रदेश॥ रेलवे प्रशासन ने किसान आंदोलन के चलते 13 जनवरी को 05212 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन कैंसिल कर दिया है। दरभंगा से आज चलने वाली 05211 स्पेशल ट्रेन भी निरस्त है। इससे ठंड के मौसम में यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण दरभंगा से 11 जनवरी को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर और अमृतसर से 13 जनवरी को चलने 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। वहीं अमृतसर से चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन- व्यास के रास्ते चलाई जाएगी।

इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने हरिद्वार के कुम्भ मेला को देखते हुए प्रयागराज संगम-हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन सोमवार से शुरू करने जा रहा है। 04230 स्पेशल ट्रेन ऋषिकेश से 11 जनवरी से हर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को दोपहर 3:20 बजे रवाना होकर रात 1:35 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 7:25 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

रिटर्न में 04229 खास ट्रेन प्रयागराज से सप्ताह में तीन दिन हर रविवार, मंगलवार और गुरुवार को रात 11:35 बजे रवाना होकर प्रतापगढ़, अमेठी व रायबरेली के रास्ते सुबह पांच बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से ट्रेन बरेली, मुरादाबाद, हरिद्वार के रास्ते मोतीचूर व रायबाला होकर दोपहर 2:35 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। इससे हरिद्वार के कुम्भ मेला में आने जाने में श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।

 

Related News