ताइवान की राजधानी ताइपे में 2 अप्रैल को 7.2 की तीव्रता वाले खतरनाक भूकंप से पूरा द्वीप हिल गया। ताइपे में सवेरे 07:53 बजे पर आए भूकंप के तुरंत बाद जापान मौसम विभाग ने साउथ जापान में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया। यानी अब ताइवान और जापान में सुनामी का खतरा मंडराने लगा है।
ताइपे में आए भूकंप के बाद जो तस्वीरें सामने आई वह ये बताने के लिए काफी है कि यह तबाही कितनी भयंकर थी। भूकंप में बड़ी बड़ी इमारतें ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गई। कई इमारतें जमींदोज हो गई और जगह जगह लैंडस्लाइड भी हुआ।
अमेरिका में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई, जो खतरनाक कैटेगरी में आता है। इसका केंद्र धरती से 34 किलोमीटर नीचे था। ताइपे में आए भूकंप के झटके जापान और फिलीपींस तक महसूस किए गए। ताइवान के फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक एक व्यक्ति की मौत हुई है और 50 लोग घायल हुए हैं।
भूकंप के झटकों के तुरंत बाद पड़ोसी देश जापान अलर्ट हो गया और उसने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी। लोगों को निचले इलाकों से जाने को भी कहा गया। ताइपे के भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बयान जारी करके बताया कि ये भूकंप पिछले 25 सालों में अभी तक का सबसे ज्यादा शक्तिशाली भूकंप था। जापान के साथ साथ फिलीपींस ने भी सुनामी की चेतावनी जारी की।
--Advertisement--