रिंकू से भी घातक बल्लेबाज भारतीय टीम को मिला, जमकर कर रहा गेंदबाजों की धुलाई

img

पंजाब किंग्स के युवा क्रिकेटर आशुतोष शर्मा ने धाकड़ बैटिंग से सभी को अपना मुरीद बना लिया है। आशुतोष पहली मर्तबा इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। उनकी बैटिंग को देख हर कोई हैरान रह गया है।

इस बैट्समैन ने 8वें नंबर पर उतरकर जिस प्रकार से अभी तक बैटिंग की है, उसे देखकर उन्हें भविष्य का सुपर स्टार बताया जा रहा है। बीते वर्ष आईपीएल में जो कार्य रिंकू सिंह अपनी टीम कोलकाता के लिए कर रहे थे, इस आईपीएल में वही काम आशुतोष शर्मा पंजाब के लिए कर रहे हैं। 2024 आईपीएल में आशुतोष शर्मा चमके।

भारतीय प्रीमियर लीग के इस सीजन आशुतोष कोलकाता के रिंकू से बहुत आगे निकल चुके हैं।

बता दें कि आशुतोष शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में चार मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 205.26 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 61 गेंदों का सामना किया है और 156 रन बनाए हैं जिसमें एक पचासा शामिल है। उनका औसत 52 का रहा है।

राइट हैंड के इस बैट्समैन का बेस्ट स्कोर 61 रन रहा है। नम्बर आठवें पर उतरकर 150 से ज्यादा रन बनाने वाले वो पहले बैट्समैन बन गए हैं। आशुतोष ने इस दौरान राशिद खान के रिकॉर्ड को तोड़ा है जिन्होंने इस पोजीशन पर या इससे निचले क्रम पर उतरकर 115 रन बना डाले थे।

 

Related News