यात्रियों को तगड़ा झटका, रेलवे 28 मई से कैंसिल करेगा ये स्पेशल ट्रेनें

img

लखनऊ॥ रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की कमी के चलते लखनऊ होकर चलने वाली 03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल रेलगाड़ी और 03392 नई दिल्ली-राजगीर क्लोन स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन 28 मई से अगले आदेश तक कैंसिल कर दिया है।

railway

रेलवे प्रशासन के अनुसार, पर्याप्त यात्री नहीं मिलने की वजह से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाली 03391 राजगीर-नई दिल्ली क्लोन हमसफर स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 मई से और 03392 नई दिल्ली-राजगीर क्लोन हमसफर स्पेशल का परिचालन 28 मई से अगले आदेश तक निरस्त रहेगा।

अप-डाउन की दोनों स्पेशल ट्रेनों का ठहराव पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ और मुरादाबाद स्टेशनों पर होता है। इसी प्रकार से 03257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई से और 03258 आनंद विहार टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 28 मई से अगले आदेश तक कैंसिल कर दिया गया है।

अप-डाउन की दोनों स्पेशल ट्रेनों का ठहराव आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ और मुराबादाबाद स्टेशनों पर होता है। रेलवे प्रशासन अब कोरोना कर्फ्यू खत्म होने के बाद ही इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन पर निर्णय करेगा।

पुष्पक एक्सप्रेस में बेटिकट मिले 15 यात्रियों से वसूला गया जुर्माना

लखनऊ से मुम्बई जाने वाले यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। आलम यह है कि मुम्बई जाने वाली पुष्पक स्पेशल ट्रेन के स्लीपर में वेटिंग होने की वजह से यात्री बेटिकट सफर करने से भी नहीं कतरा रहे हैं। श्रमिकों को मुम्बई जाने की इतनी जल्दी है कि वे अब कन्फर्म टिकट का इंतजार नहीं कर रहे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के चेकिंग दस्ते ने पुष्पक स्पेशल ट्रेन के स्लीपर और जनरल कोचों की जांच की तो 15 यात्री बेटिकट पकड़े गए। इन बेटिकट यात्रियों से जुर्माना वसूला गया है।

दरअसल, कोविड प्रोटोकॉल के तहत ट्रेनों में सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले ही सफर कर सकते हैं। बीते चार दिनों से मुम्बई जाने वाले श्रमिकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। इस वजह से मुम्बई की पुष्पक समेत अन्य ट्रेनों के स्लीपर और जनरल श्रेणी में श्रमिकों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है।

Related News