कहते हैं कि ज्यादा एक्सपेरिमेंट भी नुकसान पहुंचाता है और यह नुकसान टीम इंडिया को एक्सपेरिमेंट में पहुंचा दिया है। दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज के बीच में दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया। जहां पर टीम इंडिया ने कई सारे एक्सपेरिमेंट किए और एक्सपेरिमेंट इतने भारी पड़ गए कि भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। सीरीज अब एक 1 की बराबरी पर है और आखिरी मुकाबला खेला जाना अभी बाकी है। मगर एक्सपेरिमेंट की वजह से टीम इंडिया बहुत बुरी तरीके से हार गई। इस रिपोर्ट में आपको हार के 3 कारण बताने आए हैं और आपको समझाएंगे कि कैसे एक्सपेरिमेंट टीम इंडिया पर ही उल्टा पड़ गया।
पहली गलती
किंग कोहली और रोहित शर्मा को दूसरे वनडे मुकाबले में आराम दिया गया। रोहित शर्मा बाउंड्री के बाहर बैठे दिखाई दिए तो विराट कोहली पानी पिलाने मैदान पर आए। आपको बता दें कि पहले वनडे मुकाबले में भी रोहित शर्मा नंबर सात पर बल्लेबाजी करने आए थे तो विराट ने तो बैटिंग ही नहीं की थी। मगर इस वनडे मुकाबले में यानी कि दूसरे मैच में जब हार्दिक पांड्या कप्तानी करने आए तो हार्दिक पांड्या से यह पूछा गया कि रोहित और विराट क्यों नहीं खेल रहे तो उन्होंने कहा कि ये लोग लगातार क्रिकेट खेलते तो उन्हें ब्रेक दिया गया। रोहित और विराट के ना होने से टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ाता हुआ दिखा। विराट अगर बीच में होते तो रन आते।
दूसरी गलती
मिडिल ऑर्डर ने निराश किया क्योंकि संजू सैमसन को तीन नंबर पर मौका दिया गया। हार्दिक पांड्या जो कप्तान थे वो फ्लॉप रहे। सूर्यकुमार यादव को थोड़ा नीचे उतारा गया। अक्षर पटेल को प्रमोट किया गया मगर सभी खिलाड़ी जो थे वो फ्लॉप साबित हुए। जिसके कारण टीम इंडिया बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। 181 रन ही बोर्ड पर लगा पाई।
तीसरी गलती
स्पिनर्स जो पिछले मैच में शानदार चल रहे थे, मगर इस बार स्पिनर्स भी फेल हो गए। कुलदीप और जडेजा की जोड़ी फेल हुई। अक्षर पटेल को भी विकेट नहीं मिला। तीनों स्पिनर्स ने 16 ओवर की गेंदबाजी की। सिर्फ कुलदीप को एक विकेट मिला, जबकि पहले वनडे में कुलदीप जडेजा सफल रहे थे। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप पांड्या पर भारी पड़े।
--Advertisement--