और जब डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार कर पुलिसवालों ने कस्टमर के घर पहुंचाए कबाब, जानें पूरा मामला

img

नयी दिल्ली। पुलिस की छवि आम लोगों के बीच बेहत कड़क जरूर होती है लेकिन कई बार पुलिस का एक अलग ही चेहरा सामने आता है। मामला एक ऐसा ही मामला ब्रिटेन के वुडली के बर्कशायर से सामने आया है। जहां पुलिस ने डिलीवरी बॉय (Delivery boy) को अरेस्ट कर खुद उस शख्स के घर कबाब पहुंचाए जहां उसे देना था।

 

Kebab

खबर के मुताबिक, दरअसल शख्स ने ऑनलाइन डिलीवरी आउटलेट (Online delivery outlet) से कबाब ऑर्डर किए जिसे पहुंचाने डिलीवरी बॉय (Delivery boy) आ रहा था। लेकिन रास्ते में डिलीवरी बॉय (Delivery boy) को पुलिस ने ड्रग ड्राइविंग के आरोप में पकड़ा,उसके पास इंश्योरेंस भी नहीं था और ना ही उसके पास लाइसेंस ही था।

अब मसला उन कबाब का था जिन्हें डिलीवर किया जाना था, फिर पुलिस ने फैसला लिया कि उसे डिलीवर करना है और वो खुद ही खाने का पैकेट लेकर कस्टमर के घर पहुंच गए। वहीं जिस ग्राहक को पुलिस वालों ने कबाब की डिलीवरी की वो तो हैरान ही रह गया।

डिलीवरी बॉय (Delivery boy) की कार के टायर भी खतरनाक हालत में थे साथ ही वो कथित तौर पर ड्रग्स के प्रभाव में रहते हुए गाड़ी चला रहा था। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और कार को जब्त कर लिया गया।

Related News