घर-घर जाकर अपने दायित्वों को निभाएंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- डीपीओ

img

महराजगंज॥ सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर अपने दायित्वों निर्वहन करेंगी। इसके गाइड लाइन के मुताबिक जानकारी दे दी गयी है। गृह भ्रमण के दौरान कार्यकर्ता नवजात शिशु व कुपोषित बच्चों, गर्भवती, धात्री महिलाओं की देखभाल करेंगी। यह करने के लिए उन्हें खुद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

anganwadi centers
anganwadi centers

उक्त बातें जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि दायित्वों का पालन करने के लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय से दिशा- निर्देश प्राप्त हो गया है। गाइड लाइन के मुताबिक नवजात शिशु,अति कुपोषित बच्चों, गर्भवती व धात्री महिलाओं तथा छह माह की आयु पूरी कर चुके बच्चों का देखभाल करना है। उन्हें उचित सलाह भी देनी है।

उन्होंने कहा कि गृह भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ीा कार्यकर्ता पहले लाभार्थी को सुनें, समझें तथा उसके उपरांत उन्हें आवश्यक सलाह प्रदान करें। कार्यकर्ता लाभार्थियों को अनुपूरक पोषाहार, परामर्श सेवाएं, वृद्धि निगरानी व आयरन गोलियों के वितरण का कार्य करें।

ऐसा करके जहां लाभार्थियों को योजना का वास्तविक लाभ दिया जा सकेगा, वहीं कार्यक्रम की सार्थकता को सिद्ध किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लाभार्थियों को योजना का पूरा लाभ दिलाने के लिए विभाग पूरी तरह कटिबद्ध है।

कोरोना से बचाव के लिए करना होगा यह प्रबंध

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परिवार के सदस्यों को सही से मास्क पहनने की जानकारी देंगी। हाथों को साबुन पानी अथवा सैनिटाइजर से समय-समय पर साफ किए जाने तथा परिवार के किसी सदस्य में कोविड/ओमिक्रोन का लक्षण दिखने पर स्वास्थ कर्मियों को जानकारी दिए जाने के दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।

Related News