गुस्साई भीड़ का पुलिस चौकी और एसपी ऑफिस पर हमला, डीएम-एसपी हटाए गए

img
पटना/ मुंगेर । मुंगेर में लगातार हो रहे बवाल और लोगों में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए चुनाव आयोग ने मुंगेर के जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। साथ ही नए डीएम और एसपी की तैनाती कर दी गई है। चुनाव आयोग ने इस पूरे मामले की जांच मगध प्रमंडल के कमिश्नर असंगबा चुबा को सौंप दी है। वह अपनी रिपोर्ट सात दिन के अंदर आयोग को सौपेंगे।
munger

ये था मामला

उल्लेखनीय है कि 26 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान मुंगेर में विसर्जन को जा रहे भक्तों के बीच भगदड़ मच गई। उसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। तब भी हालात काबू में नहीं आए तो पुलिस ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश भर उठा। इलाके में भारी तनाव फैल गया। उसी का नतीजा है कि गुरुवार को इस घटना के विरोध में पूरे शहर ने बंद रखा और जगह-जगह प्रदर्शन किया गया। कई जगह आज आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं। मामले पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए डीएम और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।

गुस्साई भीड़ का पुलिस चौकी और एसपी ऑफिस पर हमला

बिहार के मुंगेर में भड़की हिंसा गुरुवार को फिर जोर पकड़ रही है। गुस्साई भीड़ ने बासुदेवपुर पुलिस चौकी में आग लगा दी है। एसपी ऑफिस पर भी हमला हुआ है। मुफस्सिल थाने में 6 गाड़ियां फूंकी गई हैं।

सुरक्षा बलों के जाते ही भड़की हिंसा

मुंगेर में बुधवार को वोटिंग थी इसलिए सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त थी, लेकिन गुरुवार को सुरक्षा बलों के जाते ही लोग जमा होने लगे। एसपी आफिस के पास करीब 25-30 हजार लोग जमा हो गए। पुलिस ने बल प्रयोग करने की तैयारी की तो लोगों का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने एसपी ऑफिस पर पथराव कर दिया। एक वाहन के शीशे तोड़ दिए। सराय मांडी में सड़क पर आगजनी की गई। वहां तोड़फोड़ की गई। खबर है कि भीड़ ने वहां एक जज के बंगले पर भी पथराव किया है।
Related News