गुस्साए मजदूरों ने काटा बवाल, जमकर की तोड़फोड़, काबू करने में जुटी पुलिस

img

नई दिल्ली॥ कोविड-19 महामारी के कारण देश में लॉकडाउन है और हजारों की तादाद में मजदूर फंसे हुए हैं। रोजगार के चक्कर में कई मजदूर फैक्ट्रियों में ही रुके हैं। जम्मू रीजन के कठुआ जनपद में शुक्रवार को कपड़ा मिल में कार्य करने वाले मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। मजदूरों ने आरोप लगाया कि उन्हें पूरी सैलरी नहीं मिली है।

worker

यहां शुक्रवार को 100 से अधिक मजदूर कठुआ की सड़कों पर उतरे और कपड़ा मिल के आसपास के इलाके में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान वहां मौजूद कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया। यहां लोगों को समझाने पहुंचे पुलिस अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा ने भोजपुरी भाषा में लोगों से बात की और उन्हें भरोसा दिलवाया कि वो मिल मालिक से बात कर उनकी बाकी वेतन दिलवाएंगे।

जब स्थिती बेकाबू होने लगे तो कठुआ जिले के एसएसपी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया गया। काफी मशक्कत करने के बाद मजदूरों ने पुलिस की बात मानी। पुलिस की ओर से विश्वास दिलवाया गया कि प्रशासन चेनाब कपड़ा मिल से उनके सैलरी को लेकर बात करेगा। फिलहाल वो लोग अपने शिविर में जाएं।

पढि़ए-अभी-अभी- हुआ बड़ा हादसा, ज़ोरदार आवाज के साथ प्लेन क्रैश, पायलट की हालत नाजुक

Related News