Ankita Murder Case: SIT को मिली आरोपियों की 3 दिन की रिमांड, तैयार किये गए 200 सवाल

img

देहरादून। उत्तराखंड में हुए अंकिता हत्याकांड (Ankita Murder Case) में एसआईटी अब तेजी से जांच में जुट गई है। कोर्ट ने तीनों आरोपियों की तीन दिन की रिमांड भी मंजूर कर दी है। ये रिमांड शुक्रवार की सुबह से शुरू होगी। इस दौरान आरोपियों से पूछताछ के लिए तीन इंस्पेक्टरों की विशेष टीम भी गठित की गई है। इन तीन दिनों में आरोपियों से दो सौ से ज्यादा सवाल पूछे जायेंगे।

बताया जा रहा है कि रिमांड के दौरान तीनों आरोपियों की सुरक्षा पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी क्योंकि, अंकिता भंडारी की हत्या के बाद से प्रदेश की जनता में भारी आक्रोश है। भीड़ आरोपियों पर गिरफ्तारी वाले दिन भी हमला भी कर चुकी है। ऐसे में एसआईटी बेहद गोपनीय तरीके से उनसे पूछताछ कर सकती है। इसके लिए जेल में ही पूछताछ का विकल्प तलाशा जा रहा है। तीनों आरोपियों की पिछले कुछ दिनों में अंकिता के दोस्त पुष्प से हुई बातचीत के बिंदुओं पर भी पुष्प के साथ सवाल-जवाब किए जा सकते हैं। (Ankita Murder Case)

इधर अंकिता मर्डर केस में पटवारी वैभव से भी एसआईटी पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पटवारी से अंकिता की गुमशुदगी की सूचना से लेकर पुलकित से बातचीत के बारे में जानकारी ली गई । पटवारी के यूं अचानक छुट्टी पर जाने को लेकर भी उससे सवाल किया गया। पटवारी को कितने बजे, किस तरह गुमशुदगी की सूचना दी गई और उन्होंने तत्काल क्या एक्शन लिया। ये भी पूछा गया। (Ankita Murder Case)

अंकिता के दोस्त पुष्प से घंटों हुई पूछताछ

इधर अंकिता हत्याकांड में अहम गवाह माने जाने वाले जम्मू निवासी पुष्प दीप भी ऋषिकेश पहुंच चुके हैं। लक्ष्मणझूला थाने में एसआईटी ने अंकिता के दोस्त से घंटों पूछताछ की बयान दर्ज किया। एसआईटी इस केस से जुड़ी छोटी से छोटी कड़ी की जांच कर रही है। बता दें कि अंकिता के दोस्त पुष्प दीप ने ही उसके परिजनों को अंकिता के गायब होने की जानकारी दी थी। अंकिता और उसके बीच हुए व्हाट्सऐप चैट इस मामले में अहम सबूत साबित हो रहे हैं। एसआईटी टीम के सदस्य और एएसपी पौड़ी शेखर सुयाल ने बताया कि गुरुवार को अंकिता के दोस्त से इस मुकदमे से जुड़ी कई जानकारियां प्राप्त की गई। (Ankita Murder Case)

Arvind Kejriwal को अब सता रहा इस नेता की गिरफ्तारी का डर, खुद बताई वजह

Blast से दहली राजधानी, 19 की मौत, अभी किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी

Related News