50 पौधे के पत्तों से होगी सालाना 2.50 लाख रुपये तक की आमदनी, सरकार भी करेगी आपकी मदद

img

खेती में अगर आप उन फसलों के हिसाब से काम करते हैं, जो बाज़ार के अनुरूप हो तो आप पारंपरिक फसलों से अधिक कमाई कर सकते हैं, जो आपकी उम्मीद से भी बढकर होगी. ऐसे में लोगों के मन में कई सवाल खड़े होते हैं कि ऐसी कौन सी फसल हो सकती है, जो आपको इस तरह कमाने का मौके दे सके.तो आज हम आपको ऐसी ही एक खेती के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आप 50 पौधे लगाकर उसकी पत्तियों से हर साल 1.50 लाख से लेकर 2.50 लाख रुपये तक की तगड़ी कमाई कर सकते हैं.

आप थोडा हैरान हो गए होंगे लेकिन चौंकिए मत, बता दें कि इस खेती की सबसे बड़ी बात है कि इस में आपको सिर्फ एक बार इन्वेस्ट करके जिंदगी भर कमाई का मौका मिलता है. यही नहीं, इसमें केंद्र सरकार भी आपकी help करेगी….हम आपको तेज पत्ता की खेती के बारे में बता रहे हैं…वहीं शुरूआती दौर में खेती के लिए मेहनत करनी पड़ती है….पौधा बड़ा होने पर केवल देखभाल करनी होगी…एक अनुमान के अनुसार वहीँ एक पौधे से हर साल करीब 3000 से 5000 रुपये तक की कमाई होती है यानी 50 पौधों से 1.50 लाख से लेकर 2.5 लाख रुपये सालाना तक की कमाई की जा सकती है.

आपको बता दें कि बाजार में तेज पत्ता की काफी मांग रहती है. जिसके बाद ये काफी मुनाफे का सौदा हो सकता है…वहीँ तेज पत्ता की खेती करना बेहद ही आसान है. साथ ही इसकी खेती काफी सस्ती भी पड़ती है. आसान शब्‍दों में समझें तो इसकी खेती से किसान कम लागत में ज्‍यादा मुनाफा कमा सकते हैं. इस खेती को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड की ओर से 30 फीसदी सब्सिडी मुहैया कराई जाती है.

Related News