देश के लिये एक और बुरी खबर, इस राज्य में टोटल लॉकडाउन का ऐलान, यहां जानिये किस जिले में॰॰॰

img

भारत में महामारी से हालात काफी बिगड़ गये हैं। इस के तहत नवादा में चार दिनों के टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया है। आने वाले शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को जिले में टोटल लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान केवल बारह प्रकार की महत्वपूर्ण सेवाओं से जुड़े दुकान, प्रतिष्ठान और सेवाएं संचालित होगीं। दुकानों व प्रतिष्ठानों को खोलने के लिए वक्त का भी चयन होगा।

lockdown

नवादा जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये ये सूचना दी। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय की तरफ से सोमवार को प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण दर को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर ये फैसला लिया गया है। वायरस की चेन तोड़ने को लेकर लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू किया जावेगा। इस दौरान पूर्ण सख्ती बरती जावेगी।

जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर आया निर्णय

जनपद में 4 दिनों के लॉकडाउन के बाद संक्रमण प्रसार के केसों पर नजर रहेगी। अगर कोरोना वायरस संक्रमण दर में कोई कमी नहीं दिखेगी, तो चार दिनों के लॉकडाउन के बाद दिनों की संख्या में इजाफा किया जा सकेगा। मगर पहले दौर में मात्र चार दिन शुक्र, शनि, रवि और सोमवार को टोटल लॉकडाउन लगेगा।

Related News