जियो चलाने वालों के लिए एक और बुरी ख़बर, रिचार्ज पर नहीं मिलेगा…

img

नई दिल्ली ।। यदि आप भी Reliance Jio के उपभोक्ता है तो यह खबर जरूर पढ़ लें। बता दें कि JlO ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान में मिलने वाले फुल टॉक टाइम बेनिफिट को समाप्त कर दिया है। हाल ही में JlO ने घोषणा की थी कि अब वह दूसरे नेटवर्क पर किए जाने वाले कॉल के बदले सब्सक्राइबर्स से 6 पैसे प्रति मिनट का इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज लेगा।

JlO के पास 10 रुपए से लेकर एक हज़ार रुपए के बीच के टॉक टाइम प्लान मौजूद हैं। टेलिकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये प्लान्स पहले फुल टॉक टाइम के साथ आते थे, लेकिन अब इनमें फुल टॉक टाइम मिलना बंद हो गया है।

पढ़िए-नेक काम करने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं अंबानी, ये शख्स है देश का सबसे बड़ा ‘दानवीर’

अब JlO के 10 रुपए वाले टॉक टाइम रिचार्ज में यूजर्स को 7.47 रुपए का टॉक टाइम ऑफर किया जा रहा है। इसी प्रकार 20 रुपए में 14.95 रुपए, 50 रुपए में 39.37 रुपए, 100 रुपए में 81.75 रुपए, 500 रुपए में 420.73 रुपए और एक हजार रुपए वाले प्लान में 844।46 रुपए का टॉक टाइम दिया जा रहा है।

IUC को इंटरकनेक्ट यूजेस चार्ज बोला जाता है। ट्राई की ओर से दूसरे नेटवर्क्स पर किए जाने वाले कॉ़ल्स के बदले कंप़नियों के लिए 6 पैसे प्रति मिनट आईयूसी चार्ज निर्धारित किया गया है। ये चार्ज आउटगोइंग कॉल करने वाले ऑप़रेटर को कॉल रिसीव करने वाले ऑपरेटर को देना पड़ता है। उदाहरण के तौर पर यदि कोई JlO यूजर वोडा़फोन नंबर पर कॉल करता है तो JlO को 6 पैसे प्रति मिऩट की दर से वोडाफोन को पैसे देने होंगे।

Related News