भारत का एक और बड़ा बैंक हुआ बंद, खाताधारकों का डूबा रुपया

img

नई दिल्ली॥ ऐसा लग रहा है कि बैंकों में लोगों का पैसा अब सुरक्षित नहीं रहा। पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के बंद होने के बाद अब एक और बैंक CKP Co-operative Bank बंद हो गया है। RBI ने इस बैंक का लाइसेंस रद्द कर इसके कामकाज करने पर रोक लगा दी है।

CKP को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द करने का कारण बताते हुए प्रमुख बैंक ने कहा,’ इस बैंक की वित्तीय स्थिति बहुत अधिक खराब है। इस बैंक का किसी अन्य बैंक के साथ विलय का अभी तक कोई ठोस प्लान सामने नहीं आया है। प्रबंधन ने बैंक की हालत पटरी पर लाने के प्रति कोई विश्वसनीय प्रतिबद्धता नहीं जताई है।’

बैंक का लाइसेंस रद्द करने और इसकी सम्पत्तियों को बेचने की घोषणा करने के साथ ही DICGC ऐक्ट, 1961 के मुताबिक, CKP को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के जमाकर्ताओं को उनका पैसा लौटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हर जमाकर्ता को डिपॉजिट इंश्योरेंस तथा क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (DICGC) के नियमों के अनुसार, अधिकतम 5 लाख रुपए की रकम अदा की जाएगी।

पढि़ए-अब होगा कोरोऩा का जड़ से सफाया, हिंदुस्तान के इस अस्पताल ने पाई सफलता, वायरस को मारने वाले वैक्सीन का ट्रायल हुआ सफल

रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ने कहा कि बैंक की गतिविधियां सार्वजनिक हितों तथा जमाकर्ताओं के हितों के प्रतिकूल रही हैं और मैनेजमेंट का कामकाज भी सार्वजनिक हितों तथा जमाकर्ताओं के हितों के प्रति नुकसानदेह रहा है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि बैंक की वित्तीय हालत बहुत खराब हो गई है और इसका चल पाना मुश्किल है। इस बैंक का किसी और बैंक के साथ विलय का कोई ठोस प्लान नहीं दिया गया। बैंक को पटरी पर लाने के लिए कोई विश्वसनीय प्रतिबद्धता भी नहीं जताई गई है। यदि बैंक बंद होता है तो डीआईसीजीसी के अनुसार, इसके प्रत्येक ग्राहक को अधिकतम 5 लाख रुपये मिलेगा।

Related News