UPTET पेपर मामले में सामने आया एक और बड़ा राज, इतने रुपए में हुई थी डील, ये था प्लान

img

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता एग्जाम का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा कैंसिल हो गई है। अब दिसंबर के महीने नए सिरे से इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

student

मेरठ STF ने टीईटी परीक्षा सॉल्वर गैंग के तीन शातिर सदस्यों को अरेस्ट किया है। जबकि गैंग का एक अन्य सदस्य टीम को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए STF पूरी सरगर्मी से लगी हुई है।

STF की कैद में आए युवकों के कब्जे से टीईटी पेपर के 9 सेट बरामद हुए हैं। मेरठ STF ने टीईटी परीक्षा के पेपर लीक करने वाले सॉल्वर गैंग के तीन लोगों को शामली से पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि मेरठ STF शनिवार से ही इस सॉल्वर गैंग के पीछे लगी हुई थी।

इतने हजार रुपए में बेचने वाले थे प्रश्नपत्र

उत्तरप्रदेश शिक्षक पात्रता एग्जाम से ठीक पहले सॉल्वर गैंग के तीनों सदस्यों को मेरठ-करनाल हाईवे रोड स्थित गांव बूटराड़ी के पास से अरेस्ट किया गया है। STF सॉल्वर गैंग के सदस्य रवि पवार, मनीष और धर्मेंद्र से सख्ती से पूछताछ में जुटी है।

सूत्रों के अनुसार इन तीनों मुजरिमों ने पांच लाख रुपए में टीईटी का ओरिजिनल पेपर खरीदा था। ये लोग 50 कैंडिडेट्स को पचास हजार रुपए प्रति शख्स वसूलने वाले थे, मगर इससे पहले ही STF ने तीनों को पकड़ लिया।

Related News