CAA को लेकर BJP का एक और बड़ा कदम, इन नेताओं को दी ये जिम्मेदारी

img

उत्तर प्रदेश॥ सीएए के विरोध में सबसे अधिक हिंसा यूपी में देखने को मिली थी। लिहाजा भाजपा ने उत्तर प्रदेश में विशेष जन जागरण अभियान चलाने का फैसला किया है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, बीजेपी ने इसके लिए पूरे प्रदेश में छह बड़ी रैलियां करने का फैसला किया है।

होम मिनिस्टर शाह 21 जनवरी को लखनऊ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह की दूसरी रैली अवध क्षेत्र में होगी। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 23 जनवरी को आगरा में आयोजित एक रैली को संबोधित करेंगे।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह वेस्ट इलाके में मेरठ में 22 जनवरी को रैली करेंगे, जबकि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 20 जनवरी को कानपुर में एक रैली में शिरकत करेंगे। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 जनवरी को गोरखपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे, जबकि स्मृति ईरानी 18 जनवरी को वाराणसी में रैली को संबोधित करेंगी।

भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने बताया कि इन रैलियों के अलावा प्रदेश के सीएम योगी और दूसरे बड़े नेताओं को भी रैलियों का आयोजन करने को कहा गया है। भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि प्रदेश के कोने कोने में इस तरह की रैली हो और नागरिकता कानून पर जारी संशय और अफवाह की राजनीति खत्म हो।

पढ़िए-जिस सिगरेट को जलाकर लोग फेंक देते हैं ये लड़का उससे ही कमाता है लाखों रूपए

उन्होंने कहा कि रैलियों में विशेष तौर पर पर्चे वितरित करने को भी बताया गया है, जिसमें नागरिकता कानून (CAA) के बारे में बताया गया है। उन्होंने कहा कि संघ और भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक नेताओं को भी इन रैलियो में सहयोग करने को कहा गया है।

Related News