पाकिस्तानियों पर आई एक और बड़ी मुसीबत, अब इस चीज़ को लेकर टेंशन में हैं वहां की जनता

img

पाक के नागरिक वर्तमान में महंगाई की चौतरफा मार झेल रहे हैं। ईंधन एवं चीनी महंगी होने के पश्चात अब बिजली के लिए भी पाकिस्तान की जनता को अधिक रुपया देना होगा।

imran khan

पाकिस्तान इलेक्ट्रिक पॉवर रेगुलेटरी अथॉरिटी ने पाक में बिजली के रेट बढ़ा दिए हैं। इसके बाद पाकिस्तानियों को अब प्रति यूनिट 1.68 रुपए (पाकिस्तानी करेंसी) अधिक पेमेंट करना होगा। वहीं, पाकिस्तानी के पीएम देश की जनता से हिंदुस्तान का नाम लेकर झूठ बोल रहे हैं।

कितनी महंगी हुई बिजली?

पाक मीडिया के मुताबिक पाक में बिजली बनाने वाली कंपनी ने घरेलु इस्तेमाल में आने वाली बिजली, बिजली की प्राइस में 1.68 रुपये और कॉमर्शियल बिजली की प्राइस में 1.39 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें एक नवंबर से ही लागू होंगी। हालांकि, उन लोगों के लिए राहत की बात है जो महीने में 200 यूनिट तक बिजली का उपोयग करते हैं। उनको नई दरें प्रभावित नहीं करेंगी। रिपोर्ट के अनुसार बिजली की कीमतों में इजाफे के उपरांत प्रति वर्ष 135 बिलियन का फायदा होगा।

Related News