सवेरे सवेरे महंगे पेट्रोल डीजल पर जनता को एक और करारा झटका, सीधे 6.30 रुपए का॰॰॰

img

सवेरे सवेरे जनता को झटका देने वाली ताजी खबर प्रकाश में आई है। दरअसल, आज एक मर्तबा फिर पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। आज, सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की प्राइस में 34 पैसे का इजाफा कर दिया है।

Petrol-diesel

जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल प्रति लीटर 106.19 रुपए पर पहुंच गया। दूसरी तरफ डीजल भी 94.92 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। अवगत करा दें कि बीते हफ्ते में भी देखें तो दो दिन को छोड़ कर अन्य दिन तेल के भावों में प्रतिदिन बढ़ोतरी हुई है।

आपको बता दें कि पिछले बीस दिनों में ही पेट्रोल-डीजल 6.30 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। ईंधन महंगा होने की शुरुआत बीते माह (सितंबर) की 28 तारीख से हुई थी। तब पेट्रोल 20 पैसे महंगा हुआ था ऐसे में डीजल भी 25 पैसे महंगा हुआ था। तो वहीं वर्तमान में कच्चे तेल की कीमतें 85 डॉलर के पार है। इस वजह से ईंधन महंगा हो रहा है।

Related News