शाहिद अफरीदी का एक और विवादित बयान, कश्मीर को लेकर कही ये बात

img

नई दिल्ली॥ इंडिया व चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के लिए कश्‍मीर मुद्दा हमेशा से संवेदनशील मामला रहा है। आजादी के बाद कश्‍मीर दोनों देशों के बीच भावनाओं से जुड़ा मुद्दा रहा है। जहां अधिकांश सेलिब्रिटिज इस विशाल राजनीतिक मामले से खुद को दूर रखना सही समझते हैं, वहीं पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान और ऑलराउण्डर शाहिद अफरीदी हमेशा विषय पर कुछ बोलते हैं।

Afridi

हाल ही में अफरीदी ने इंडिया व पीएम मोदी पर टिप्‍पणी करके बड़े विवाद को आमंत्रित किया, जिससे भारतीय क्रिकेटर्स आगबबूला हो गए। युवराज सिंह, हरभजन सिंह, गौतम गंभीर, सुरेश रैना और शिखर धवन ने शाहिद अफरीदी के विरूद्ध जमकर गुस्‍सा निकाला। हरभजन व युवराज सिंह ने अफरीदी फाउंडेशन की सहायता करने पर पछतावा जताया।

पढि़ए-टीम इंडिया को विश्वकप दिलाने के बाद अब देश के लिए ये काम करना चाहते हैं युवराज सिंह!

आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्‍तान आधारित कश्‍मीर की यात्रा पर शाहिद अफरीदी ने पीएम मोदी पर बयान दिया। इसके अलावा उन्‍होंने पाकिस्‍तान सुपर लीग (पीएसएल) के अपने अंतिम वर्ष में कश्‍मीर टीम का नेतृत्‍व करने की इच्‍छा जताई।

Related News