चीन में आया एक और वायरस, चली गई 7 लोगों की मौत, विश्व के उड़े होश

img

नई दिल्ली॥ कोविड-19 काल के बीच चीन से आई खबर ने दुनिया को एक बार फिर से डरा दिया है। दरअसल, वहां पर एक और संक्रामक बीमारी कहर बरपा रही है। अब तक इस बीमारी से सात लोगों की जान जा चुकी है और 60 से अधिक पॉजीटिव बताए जा रहे हैं।

CHINA MADE NEW VIRUS

खबर के मुताबिक, चीन के सरकारी मीडिया ने बुधवार को इसकी सूचना दी। टिक-जनित इस रोग के एक शख्स से दूसरे में फैलाने की आशंका को देखते हुए चीन में घो​षणा जारी किया गया है। वैसे, पूर्वी चीन के जिआंगसु प्रांत में इस वर्ष की पहली छमाही में 37 से ज्यादा लोग SFTS वायरस के कांटेक्ट में आए थे। जिसके बाद 23 लोग पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में संक्रमित पाए गए, और अब यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वायरस से पीड़ित एक महिला में पहले बुखार, खांसी जैसे लक्षण नजर आए। इसके बाद टेस्ट में हॉस्पिटल ने पाया कि उसके शरीर में ल्यूकोसाइट है, और प्लेटलेट कम हो गए हैं। हालांकि, एक माह के इलाज के बाद उसे अस्पताल से अवकाश दे दी गई।

शोधकर्ता ने बताया कि ये वायरस जानवरों के शरीर पर चिपकने वाले टिक जैसे कीड़े से मनुष्य में फैल सकता है, और फिर इसकी फैलने की गति और बढ़ जाती है।

Related News