Aparna Yadav ने कहा- भाजपा में शामिल होने से पहले मुलायम ने दी थी बड़ी हिदायत

img

सपा संरक्षक नेताजी की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) यूपी इलेक्शन में भाजपा के लिए खूब प्रचार कर रही हैं। उनके भाजपा में जाने के बाद से बड़ा प्रश्न यह है कि क्या नेताजी बहू के इस निर्णय से सहमत हैं या नहीं।

Aparna Yadav - Mulayam singh yadav - Akhilesh Yadav

अपर्णा (Aparna Yadav) ने खुद कहा कि उन्हें नेताजी का आशीर्वाद प्राप्त है, जबकि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दावा किया कि नेता जी (मुलायम) ने अपर्णा को समझाने की काफी कोशिश की थी. अब अपर्णा ने खुलासा किया है कि नेताजी ने भाजपा में शामिल होने के अपने फैसले पर क्या सलाह दी थी।

बीजेपी में शामिल अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने एक समाचार इंटरव्यू में कहा कि इंडियन फैमिली सिस्टम में जब युवती की शादी हो जाती है, तो ससुर आपके पिता तुल्य होते हैं। उन्होंने (नेताजी) खुश रहो का आशीर्वाद दिया। मैं वक्त वक्त पर नेताजी के सामने अपनी बात रखती हूं। उनकी बात सुनती हूं।

उन्होंने आगे कहा कि पिताजी (मुलायम) हम बहुओं को कभी भी काम के लिए रोकते-टोकते नहीं हैं। क्या भारतीय जनता पार्टी में जाने से पहले बात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि हां हुई थी। (Aparna Yadav)

भाजपा नेत्री (Aparna Yadav) ने कहा कि मुलायम ने बहुत बड़ी सियासी समझ दी मुझे। उन्होंने मुझे समझाया कि परिवार अपनी जगह है और राष्ट्रवाद एक तरफ है। यादव ने कहा कि उनके लिए परिवार से ज्यादा राष्ट्रवाद जरुरी है, इसलिए उन्होंने भाजपा में आने का निर्णय लिया।

Akhilesh Yadav का तीखा हमला, कहा- सोचिए भाजपा की कैसी हालत, कर रही ये काम

Politics: अपर्णा के भाजपा ज्वाइन करने से क्यों खुश हैं अखिलेश यादव! जानें वजह

Samajwadi Party-प्रसपा का गठबंधन, चाचा शिवपाल से मिलने पहुंचे अखिलेश, 45 मिनट तक चली मीटिंग

Related News