कांग्रेस ने बागी अदिति सिंह को किया निलंबित, पार्टी पर ही खड़े कर रही थी सवाल

img

कांग्रेस के लिए उत्तर प्रदेश में राजनीति मुश्किल होते नज़र आ रही है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सदर विधायक अदिति सिंह को कांग्रेस ने पार्टी से निलंबित कर दिया है। वह कांग्रेस में महिला विंग की महासचिव भी थीं। पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है। पार्टी के इस फैसले पर अदिति सिंह ने कहा कि वह फैसले का स्वागत करती हैं।

aditi singh

वहीं इसके साथ ही एक दिन पहले ही अदिति ने कांग्रेस और बीजेपी के बीच चल रह बस पॉलिटिक्स में ट्वीट करके अपनी ही पार्टी को निशाने पर लिया था।अदिति सिंह पर कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियां करने का आरोप लगाया है। अदिति सिंह को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी करके जवाब मांगा है।

यहां कोरोना वैक्सीन के नाम पर पिला दिया जहर, ऐसे हुआ पर्दाफाश

बता दें कि फिलहाल वह पार्टी और पार्टी के महिला विंग के पदाधिकारी के पद से निलंबित रहेंगीं।आपको बता दें कि यूपी सरकार और प्रियंका गांधी के बीच चल रही बस पॉलिटिक्स को लेकर कांग्रेस की विधायक (Congress MLA) और गांधी परिवार की बेहद नजदीकी मानी जाने वाली अदिति सिंह (Aditi singh) कांग्रेस (Congress) पर बरसी थीं।

कोरोना को रोकने के लिए वैज्ञानिकों ने सुझाया इतने दिनों का सख्त लॉकडाउन, 30 दिन छूट’ का फॉर्मूला

उन्होंने कहा था कि अगर बसें हैं तो राजस्थान, पंजाब और महाराष्ट्र में क्यों नहीं लगाईं? उन्होंने कांग्रेस को ही कहा है कि इस कोरोना के इस संकट की घड़ी में निम्न सियासत न करें।अदिति सिंह ने ट्वीट किया था, ‘आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत? एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 आटो रिक्शा व ऐबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, यह कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान (Rajasthan),पंजाब (Punjab), महाराष्ट्र (Maharashtra) में क्यूं नहीं लगाई?’

रेलवे ने दी बड़ी राहत, कल से इन स्थानों से भी मिलेंगे ट्रेन टिकट

वहीं अदिति ने दूसरे ट्वीट में लिखा था, ‘कोटा में जब यूपी के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाकथित बसें। तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए, बॉर्डर तक ना छोड़ पाई, तब योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) जी ने रातों रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया, खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी।’

पीएम इमरान खान की पार्टी की नेत्री की कोरोना वायरस से मौत, किया था हॉस्पिटल का दौरा

Related News