अपने बच्चों को कोविड-19 का गलत टीका तो नहीं लगवा रहे? केवल इस वैक्सीन को मिली है अनुमति

img

भारत बायोटेक ने स्वास्थ्य कर्मियों को भारत में कोविड-19 के विरूद्ध चल रहे 15-18 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के बारे में चेतावनी दी है। कंपनी ने बताया कि कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिनमें नए पात्र समूह को अस्वीकृत या अस्वीकृत वैक्सीन दिए जाने की बात कही गई थी। अच्छी बात यह है कि इस आयु वर्ग के लिए केवल कोवैक्सिन की अनुमति दी गई है।

vaccinetion

देश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत 16 जनवरी 2021 से हुई थी। वहीं 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन 3 जनवरी से शुरू हो गया था।

टीका बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने ट्वीट के जरिए हेल्थ वर्करों को ‘सावधान’ रहने के लिए कहा। टीका कंपनी ने कहा कि हमें 15-18 उम्र के लोगों को दूसरी वैक्सीन दिए जाने के संबंध में कई रिपोर्ट्स मिली थी। हम हेल्थ वर्करों से सतर्क रहने और यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हैं कि 15-18 उम्र के बच्चों को केवल कोवैक्सीन ही दी जाए।

आपको बता दें कि एक दिन पहले ही कंपनी ने कोवैक्सीन की खुराक लेने के बाद बच्चों को पेनकिलर्स नहीं देने की हिदायत दी थी। कोवैक्सीन से वैक्सीनेशन कराने के बाद पैरासीटामॉल या अन्य कोई पेनकिलर्स लेने से मना किया गया।

 

 

Related News