अभी-अभी- आर्मी ने किया सरकार का तख्तापलट, राष्ट्रपति-पीएम को बनाया बंधक, जानिए क्यों

img

नई दिल्ली॥ अफ़्रीका के 7वें सबसे बड़े देश माली से एक चौंकाने वाली खबर आई है। दअसल, यहां आर्मी ने देश के पीएम तथा प्रेसिडेंट के विरूद्ध विद्रोह कर दिया है।

pak army

बीती शाम व रात को राजधानी बामाको में विद्रोही फैजियों ने बड़े पैमाने पर फायरिंग की और वहां के प्रेसिडेंट निवास और प्रधानमंत्री भवन को घेरकर प्रेसिडेंट इब्राहिम बाउबकर कीता तथा पीएम बाउबो सिसे को बंधक बना लिया है।

पूरे देश में इस वक्त हड़कंप मचा गया जब प्रेसिडेंट इब्राहिम बाउबकर कीता के विरूद्ध लंबे समय से प्रदर्शन हो रहा था। प्रदर्शनकारी प्रेसिडेंट से पद से हटने की मांग कर रहे हैं। मगर अब हालात हिंसक हो चुके हैं।

खबर के अनुसार, विद्रोही फैजियों ने माली के प्रेसिडेंट का निजी निवास घेर लिया और हवा में गोलियां चलाई। माली में उथल पुथल का माहौल आर्मी का केंद्र रहे काटी शहर से शुरू हुआ। यहां पर फौजी शास्त्रागार में घुस गए और हथियारों पर कब्जा कर लिया इसके बाद उन्होंने सीनियर मिलिट्री अफसरों को कैदी बना लिया।

Related News