सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ चलाया ऑपरेशन, 24 घंटे में 100 से ज्यादा आतंकी ढेर

img

नई दिल्ली॥ अफगानिस्ताऩ में आर्मी आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, बीते 24 घंटों में अफगान बलों द्वारा किए गए अभियानों में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं और 45 अन्य घायल हो गए है। आर्मी ने अफगानिस्ता़न के 15 भिन्न-भिन्न प्रांतों में 18 ऑपरेशन किए है। इस ऑपरेशनों में, करीबन 5 आतंकी भी अरेस्ट किए गए हैं।

अफगानिस्ताऩ़ के रक्षा मंत्रालय द्वारा किए गए ट्वीट में बताया गया कि पिछले 24 घंटों में, अफगानिस्तान के 15 प्रांतों में 18 ऑपरेशन किए गए, जिसके परिणामस्वरूप 109 आतंकवादी मारे गए, 45 आतंकवादी जख्मी हुए और 5 दहशतगर्दों को अरेस्ट किया गया। हालांकि, मंत्रालय द्वारा ने अभी तक इस बात की पुष्टी नहीं की है कि मारें गए आतंकी एक ही आतंकी समूह से थे या फिर किसी भिन्न-भिन्न आतंकी समूह से।

वहीं राज्य में 7 दिसंबर को अफगान सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन चलाया था। जिसमें करीब 15 तालिबानी आतंकी मारे गए थे। साथ ही दो को अरेस्ट किया गया था। इस कार्रवाई पर तालिबान की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई थी।

पढ़िए-आर्थिक मंदी दूर करने के लिए IMF ने मोदी सरकार को दी ये सलाह, मान लिया तो भारतीयों की बल्ले-बल्ले

इससे पहले 24 नवंबर को अफगानिस्ताऩ़ के उत्तरी प्रांत जोवजन में आतंकवादियों और सेना के जवानों दोनों पक्षों के बीच हुए सशस्त्र संघर्ष में अफगान सुरक्षा बलों के 2 सदस्य मारे गए। वहीं इस कार्रवाई में 24 तालिबानी दहशतगर्दों को भी मार गिराया था।

Related News