सेना को फिर मिली बड़ी कामयाबी, जवानों ने बिछा दी 25 आतंकियों की लाशें

img

नई दिल्ली॥ अफगानिस्तान के पूर्वी वारदक प्रांत में सेना के अभियान के दौरान कम से कम 25 आतंकवादी मारे गए हैं। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने सोमवार को कहा कि वारदक प्रांत में सेना की ओर से दहशतगर्दों का सफाया करने के लिए चलाए गए एक अभियान में कम से कम 25 आतंकवादी मारे गए है।

रहीमी ने कहा दहशतगर्दों का मुख्य उद्देश्य उप गृहमंत्री जनरल खोसल सादत के देखरेख में दहशतगर्दों का आधार इस क्षेत्र में खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि जब तक आतंकवादियों का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता यह अभियान जारी रहेगा।

रहीमी ने इस अभियान में सुरक्षाकर्मी के हताहत होने के बारे में कुछ नहीं बताया है। गौरतलब है कि राजधानी काबुल से 35 किलोमीटर दूर वारदक प्रांत के मैदान शर के तालिबानी दहशतगर्द सक्रिय हैं। तालिबान ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

पढि़ए-ISRO रचने जा रहा है इतिहास, पूरी दुनिया में शुरू हो गई चर्चा, क्योंकि इस बार जो होगा वो हिंदुस्तान के लिए…

Related News