हिंदुस्तान के साथ आई इस ताकतवर देश की आर्मी, चीन के विरूद्ध शुरू कर दिया॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ पूर्वी लद्दाख में ड्रैगन के साथ जारी मतभेद के चलते हिंदु्स्तान तथा जापान शनिवार को उत्तरी अरब सागर में नौसैनिक अभ्यास शुरू करने वाले हैं। इंडिया-जापान मैरिटाइम बायलेटरल एक्सर्साइज यानी जीमेक्स हर 2 वर्ष में एक बार होता है। ये इसका चौथा एडिशन है। दूसरे शब्दों में कहें तो भारत के साथ मिलकर जपान की सेना युद्धभ्यास करेंगी।

CHINA ARMY

ये नेवी अभ्यास नॉर्थ स्थित अरब सागर में 26 सितंबर (शनिवार) से 28 सितंबर (सोमवार) तक चलेगा। JIMEX की शुरुआत जनवरी 2012 में हुई थी। पिछली बार ये नौसैनिक अभ्यास अक्टूबर 2018 में विशाखापत्तनम में हुआ था। हिंदु्स्तान तथा जापान के बीच नौसैनिक सहयोग निरंतर में इजाफा हो रहा है। बता दें कि ये सब जानकर चीन के होश उड़ जाएंगे।

जीमेक्स-2020 में दोनों ही देश की नेवी उच्च स्तर के जॉइंट ऑपरेशनल कौशल का मुजाहरा करेंगे। इस दौरान हथियारों से गोलीबारी, क्रॉस डेक हेलिकॉप्टर ऑपरेशन, ऐंटी-सबमरीन और एयर वारफेयर ड्रिल्स होंगे। हिंदु्स्तान की तरफ से इसमें स्वदेशी स्टील्थ डेस्ट्रॉयर चेन्नै, स्टील्थ युद्धपोत तरकश तथा फ्लीट टैंकर दीपक भी भाग लेंगे। इस दौरान वेस्टर्न फ्लीट के फ्लैग ऑफिसर रियर ऐडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जापान ने की ये तैयारी

दूसरी ओर जापानी नेवी का प्रतिनिधित्व रियर ऐडमिरल कोन्नो यशुशिंगे करेंगे। इस दौरान जापान की ओर से इजुमो क्लास हेलिकॉप्टर डेस्ट्रॉयर कागा और गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर इकाजुची भी हिस्सा लेंगे। कोविड-19 संकट के मद्देनजर 3 दिनों तक चलने वाले इस संयुक्त नौसैनिक अभ्यास में दोनों देशों की ओर से भाग लेने वाले नौसैनिक एक दूसरे के सम्पर्क में नहीं आएंगे।

 

Related News