होटल के कमरे में सेना के जवान ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में कही ये बात

img

नई दिल्ली॥ सिविल लाईन थाना अतंर्गत एम्पायर चौराहा स्थित एक होटल में कर्नाटक निवासी सेना के एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जवान ने सुसाईड नोट मे लिखा है कि मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं, और होटल के कमरा नंबर २१५ में सीलिंग पैâन से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि यह जवान १९ जनवरी की शाम को होटल मे आया था।

दो दिन तक कमरे में कोई हलचल नहीं हुई और कमरे में बदबू आने लगी तो मैनेजन ने दरवाजा तुड़वाया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर सिविल लाईन पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने पर आर्मी अफसर मेडीकल कॉलेज पहुंच गये। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

सिविल लाईन पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोगाता गेरी पोन्नामोठ कर्नाटक निवासी २३ वर्षीय बोपन्ना सीएस आर्मी के काम से आना बताया और किराये पर रुम लिया। एम्पायर चौराहा स्थित होटल ग्रेस होम के रुम नंबर २१५ में रुका था। गत रात ८ बजे होटल के मैनेजर भीमसेन सोनकर पेमेन्ट लेने के लिये बोपन्ना के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला।

पढ़िए-पीएम मोदी के नक्शे कदम पर चला ये देश, अपने यहां शुरू किया मोदी सरकार का ये काम

दरवाजा नहीं खुलने पर कमरे से बदबू आ रही थी। मैनेजर ने दरवाजा तुड़वाया तो देखा कि वह पलंग के निवार के सहारे सीलिंग पैâन पर फांसी पर लटका हुआ था। मृतक के पास से अंग्रेजी में लिखा हुआ सुसाईड नोट मिला है। जिसमें लिखा है ये मेरा स्वयं का निर्णय है और मेरी मौत का मैं स्वयं जिम्मेदार हूं। मेरी मौत का किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाये और न ही किसी को परेशान किया जाये। बताया गया है कि मृतक यहां कार्यालय के काम से आया हुआ था। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाते हुये मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

Related News