सेना के जवानों ने 3 नौजवानों को आतंकी बनने से रोका, उकसाने वाले अरेस्ट

img

नई दिल्ली॥ केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने 3 युवाओं को दहशतगर्द बनने से बचा लिया। ये तीनों आतंकियों (Terrorist) के मददगारों के उकसाने पर आतंकी समूहों में शामिल होने जा रहे थे। इन युवकों को दहशतगर्द (Terrorist) बनने के लिए उकसाने करने वाले 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Terrorist

सुरक्षाबलों द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक, आगे भी वो कश्मीर के युवाओं को आतंकी गुट में शामिल होने से रोकने के लिए भरसक कोशिश करते रहेंगे। दरअसल अवंतिपोरा पुलिस को खबर मिली थी कि पुलवामा के त्राल में कुछ युवा लड़के आतंकियों के समूह में शामिल होने जा रहे हैं। इस खबर के मिलते ही पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों की टीमों ने बिना समय गवाएं एक्शन लिया और युवाओं को आतंकी (Terrorist) बनने से बचा लिया।

पढि़ए-इजराइल का जानी-दुश्मन था ये शख्स, इस्त्रायली ठिकानों को आए दिन बनाता था निशाना

इन तीनों युवाओं को आतंकियों (Terrorist) के संगठ में भर्ती होने के लिए आतंकवादियों के मददगार वानी और चोपान ने उकसाया था। ये दोनों त्राल के रहने वाले हैं। इनको गिरफ्तार किया जा चुका है। ये लोग हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को खाने-पीने का सामान, रहने की जगह और दूसरी चीजें मुहैया करवाते थे।

Related News