सीएम केजरीवाल की मोदी सरकार से मांग- कैंसिल हों CBSE एग्जाम, वरना॰॰॰

img

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामले के चलते केंद्र सरकार से CBSE की परीक्षाओं को रद्द करने का आग्रह किया है। सीएम का कहना है कि ‘दिल्ली में कोरोना युवाओं और बच्चों को ज्यादा से ज्यादा अपना शिकार बना रहा है।

KEJARIWAL

इस कारण मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि वो CBSE की परीक्षाओं को रद्द करें क्योंकि इस परीक्षा में 6 लाख बच्चे और लगभग एक लाख शिक्षक शामिल होने वाले हैं। वरना ये जगह कोरोना के बड़े हॉटस्पॉट के रूप में पनप सकती है। ये स्थिति बहुत खतराना होगी। मेरी केंद्र सरकार से हाथ जोड़कर विनती है केंद्र सरकार ये परीक्षाएं कैंसिल करे।’

केजरीवाल ने कहा कि ‘केंद्र सरकार कुछ ऐसी व्यवस्था बनाए जिसमें छात्रों को पिछले रिकॉर्ड के आधार पर आगे की कक्षाओं में भेजा जा सके। जिससे बच्चों का भविष्य न खराब हो। इसमें कोई समस्या भी नहीं है कोरोना संकट से जूझ रहे विश्व के कई देशों ने ऐसा फैसला लिया है जहां उन्होंने या तो परीक्षाओं की तारीख रद्द कर दी या फिर बदल दी है।

आपको बता दें कि कोरोना मामलों में ताजा उछाल को देखते हुए कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं, जो 4 मई 2021 से शुरू होने वाली थी, उसकी तारीखों में CBSE और शिक्षा मंत्रालय बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि इसको लेकर फिलहाल कोई भी अधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।

 

Related News