आर्यन खान को मिली एक और डेट, अब इस दिन होगी जमानत पर सुनवाई

img

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर आज भी कोई निर्णय नहीं हो सका। बॉम्बे हाई कोर्ट ने अब 28 अक्टूबर यानी कल की डेट दे दी है। जमानत याचिका पर अरबाज मर्चेंट और आर्यन खान की ओर से दलीलें दी जा चुकी हैं। मुनमुन धमेचा के वकील भी अपना पक्ष रख चुके हैं। अब कल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की तरफ से ASG अनिल सिंह इस केस पर बहस करेंगे।

Aryan Khan

आज हुई सुनवाई के दौरान अरबाज के वकील अमित देसाई ने कोर्ट में कहा कि आर्यन, अरबाज और मुनमुन सिर्फ ड्रग्स लेने के लिए आए थे और कोई साजिश नहीं थी। उन्होंने कहा कि ड्रग्स सिर्फ पर्सनल यूज के लिए थी, इससे अधिक कुछ भी नहीं। वहीं मुनमुन के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने कहा कि उनकी क्लाइंट ने कभी ड्रग्स का सेवन किया ही नहीं है।

अरबाज के वकील अमित देसाई ने कहा, पहली रिमांड में भी किसी कॉन्सपिरेसी की बात नहीं कही गई थी। बाद में मजिस्ट्रेट कोर्ट से कहा गया कि साजिश के चलते 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया, हालांकि ऐसा नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि हम 1 साल की सजा वाले अपराध में सिर्फ बेल मांग रहे हैं। जब सजा ही 1 साल है तो कस्टडी क्या जरूरत है। बेल मिलने पर भी जांच चल सकती है।

देसाई ने कहा कि जाँच एजेंसी जब भी बुलाएगी तीनों पहुंच जाएंगे, अब बेल मिल जानी चाहिए। बता दें कि एनसीबी ने सोमवार को आर्यन को बेल मिलने के खिलाफ एफिडेविट दाखिल किया था जिसमें लिखा था कि उन्हें शक है कि शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं। यह हलफनामा गवाह प्रभाकर साइल के एनसीबी पर सनसनीखेज आरोप लगाने के संबंध में दिया गया था।

Related News