चाहें जितना बढ़ जाए कोरोना वायरस का आतंक मगर इस राज्य में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, मंत्री ने दिया बड़ा बयान

img

नई दिल्ली॥ COVID-19 संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के चलते राजधानी में लॉक डाउन (हड़ताल) बढ़ाने की चर्चा के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शुक्रवार को समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली में देशबन्दी नहीं बढ़ाया जाएगा।

lockdown

शुक्रवार को ई-प्रेसवार्ता के दौरान स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से जब पूछा गया कि क्या राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लॉक डाउन का विस्तार करने पर चर्चा हुई है? इस पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में लॉक डाउन नहीं बढ़ाया जाएगा। इस बयान के बाद इस बात पर विराम लग गया है कि दिल्ली में लॉक डाउन बढ़ाने की केजरीवाल सरकार की कोई योजना है।

तो वहीं, इससे पहले दिल्ली में सत्ता पर विराजमान केजरीवाल सरकार ने लॉक डाउन को लेकर चल रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही थी। साथ ही कहा गया था कि फिलहाल सरकार की इस तरह की कोई मंशा नहीं है।

पढि़ए-इन क्षेत्रों में चाइना से आगे है हिंदुस्तान, ड्रैगन कभी नहीं कर पाया इसकी बराबरी

तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी में ही नहीं सोशल मीडिया में तो इस तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है कि समूचे देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 15 जून से एक बार फिर पूर्ण लॉक डाउन लग सकता है। ऐसे मैसेज के बाद भारत सरकार के प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने इस संदेश को फर्जी बताया है।

Related News