सुबह होते ही इजरायल ने इस देश पर बरसाए बम, दहशत में लोग

img

नईद दिल्ली॥ इजरायल की एय़र फोर्स ने फिलीस्तीन एनक्लेव से कई विस्फोटक गुब्बारे छोड़े जाने के बाद गाजा पट्टी में फिलीस्तीनी विद्रोही संगठन हमास के ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिससे वहां के लोग दहशत में हैं।attack

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने गुरुवार को कहा कि आईडीएफ ने सोशल मीडिया पर लिखा, “गाजा से इजरायल की ओर निरंतर विस्फोटक गुब्बारे छोड़े जा रहे है जिससे साउथ इजरायल में जमीन पर आग लग रही है। हमने गाजा में हमास के ठिकानों जिसमें एक सैन्य परिसर, बंकर और निरीक्षण चौकी पर हमले किए हैं।”

आपको बता दें कि हमास का गाजा पट्टी पर नियंत्रण है और जिसका इजरायल के साथ लंबे समय से संघर्ष चलता रहता है। इजरायल अभी भी फिलीस्तीन के स्वतंत्र राजनीतिक और राजनयिक अस्तित्व को मान्यता देने से इनकार करता रहा है। गाजा पट्टी से होने किसी भी हमले के लिए इजरायल हमास को जिम्मेदार ठहराता है।

 

Related News