कप्तान बनते ही रोहित शर्मा ने की इस खिलाड़ी की खूब तारीफ, कहा- ये हमारी टीम का सबसे मेन क्रिकेटर

img

टीम इंडिया के नए T20 कप्तान रोहित टीम के नए रूप में बतौर कोहली की भूमिका में कोई चेंज नहीं देखते और हिटमैन को आशा है कि विराट आगे भी शानदार पारियां खेलते रहेंगे।

Rohit Sharma

विराट ने T20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप में कप्तानी छोड़ दी है और बुधवार को न्यूजीलैंड के विरूद्ध पहले T20 मुकाबले से रोहित इस प्रारूप में पूर्णकालिक कप्तान होंगे। विराट की भूमिका के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा कि ये एकदम आसान है। वह अब तक जो कुछ कर रहा था, टीम में उसकी भूमिका वही रहेगी।

शर्मा ने कहा कि वो टीम के लिए बहुत अहम खिलाड़ी है और जब भी वो (कोहली) खेलता है, अपनी छाप छोड़ता है। टीम के नजरिए से वो अहम क्रिकेटर है और जब आप हर मैच खेलते हैं तो भूमिकायें बदल जाती है। शर्मा ने कहा कि मुकाबले के हालात के मुताबिक हर खिलाड़ी की भूमिका बदल जाती है और विराट सहित सभी खिलाड़ी इसके लिये तैयार हैं।

रोहित ने आगे कहा कि जब आप पहले बैटिंग कर रहे हैं तो बाद में बैटिंग की तुलना में भूमिका अलग होगी। मैच के मुताबिक सभी की भूमिका बदल जाती है और हर कोई इसके लिये तैयार है। शर्मा ने कहा कि जब कोहली वापिस आयेगा तो हमारी टीम और मजबूत होगी क्योंकि उसके पास इतना अनुभव है और वो इतना कमाल के बल्लेबाज है।

Related News