सुबह होते ही इस देश ने सऊदी पर कर दिया बड़ा हमला, दहशत में आए अरबी

img

रियाद॥ सऊदी अरब (Saudi Arab) की आर्मी ने ईरान के नेतृत्व वाले Al Houthis द्वारा दागे गए Ballistic missile एवं बम से लदे 2 ड्रोन को मार गिराया है। सऊदी की मीडिया ने इसकी सूचना दी है। ये बैलिस्टिक मिसाइल और बम से लदे दो ड्रोन ईरान के नेतृत्व वाले Al Houthis ने रविवार को सुबह के वक्त सऊदी के तरफ दागे थे।

attack

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गठबंधन के प्रवक्ता कर्नल तुर्क अल मल्की ने कहा कि, गठबंधन बलों ने रविवार सुबह Al Houthis द्वारा दागे गए बैलिस्टिक मिसाइल और बम से लदे दो ड्रोन को यमनी हवाई इलाके में ही मार गिराया। उन्होंने बताया की ड्रोन और बैलेस्टिक मिसाइल साऊदी के लोगों तथा उनकी चीजों को निशाना बना कर दागा गया था। उन्होंने कहा की ड्रोन को यमनी हवाई इलाके में ही बर्बाद कर दिया गया।

मौजूदा स्तिथि की शुरुआत 2014 में ईरान समर्थित हूथी विरोधियों के यमन में विद्रोह के साथ हुई, जिन्होंने कुछ ही दिनों में यमन की राजधानी सना पर कब्जा कर लिया। ऐसे में, प्रेसिडेंट अब्द रब्बू मंसूर हादी को भाग कर सऊदी अरब (Saudi Arab) में शरण लेनी पड़ी थी। 2015 में, सऊदी अरब (Saudi Arab) और दुबई ने वहां की सरकार की अनुरोध के जवाब में यमन में अल हौथिस के विरूद्ध एक सैन्य अभियान शुरू किया।

 

Related News