रोहित के कप्तान बनते ही इस क्रिकेटर की आई शामत, किया गया टीम से बाहर; विश्वकप में खिलाया गया था जबरदस्ती

img

रोहित एंड कंपनी को 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के विरूद्ध तीन मुकाबलों की बीस ओवर वाली सीरीज खेलनी है। चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट खेमे का ऐलान कर दिया है। तो वहीं इस सीरीज में हिटमैन शर्मा कप्तानी करते नजर आएंगे। बीसीसीआई ने हिटमैन को कल अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

team india

तो वहीं रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही एक क्रिकेटर का बुरा दौर शुरू हो गया है। दरअसल, जैसे ही रोहित कप्तान बने ठीक वैसे ही उस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। आईये जानते हैं उस क्रिकेटर के बारे में।

आपको बता दें कि बीस ओवर वाले विश्वकप में छाप छोड़ने में असफल रहने के बाद हार्दिक पंड्या को टीम से बाहर कर दिया गया है। सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है। शर्मा की नियुक्ति सिर्फ औपचारिकता थी जबकि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में केएल राहुल उप कप्तान होंगे।

विश्वकप में हार्दिक पंड्या लगातार बेकार प्रदर्शन कर रहे थे। इसलिए उनके टीम में जगह नहीं दी गई है। विराट कोहली के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और हरफनमौला क्रिकेटर रवींद्र जडेजा को भी इस श्रंखला से रेस्ट दिया गया है।

 

 

Related News