सरकार बनते ही उद्धव ने शुरू की अपनी रणनीति, अब BJP के दिग्गज नेता को पार्टी में शामिल करने की तैयारी, नेटवर्क के जरिए उठाएंगे लाभ

img

नई दिल्ली॥ महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। जिससे भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लग सकता है। जिसकी वजह से शिवसेना को बड़ा लाभ हो सकता है। आई जानते हैं पूरी क्या है।

दरअसल, महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी की सरकार प्रतिदिन एक नए मुसीबत से गुजर रही है। कभी विधायकों का असंतोष तो कभी विरोधियों का पलटवार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए नई चुनौतियां मुंह बाहे खड़ी हैं। 3 दलों के सहयोग पर टिकी ये सरकार जहां एक ओर विधायकों की नाराजगी से सुर्खियां बंटोर रही है तो दूसरी तरफ सरकार को स्थिर बनाए जाने के प्रय़ास भी तेजी से चल रहे हैं।

शिवसेना सरकार को स्थिर बनाने के लिए तीनों ही दल अपनी जीतोड़ कोशिश भी कर रहे हैं। इन सब के बीच प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया कि असंतोष केवल महाविकास अघाड़ी के नेताओं में नहीं बल्की भारतीय जनता पार्टी में भी है। भारतीय जनता पार्टी के असंतोष नेता भी हमारे सम्पर्क में बने हुए हैं।

पढ़िए-हिंदुओं के सबसे बड़े संगठन (RSS) की इस विंग ने मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कही ये चौंकाने वाली बात

पाटिल के दावे के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के नेता एकनाथ खड़से उनके संपर्क में हैं। यही नहीं पाटिल ने कहा कि वह जल्द ही सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात भी करने वाले हैं। आपको बता दें कि दिग्गज भारतीय जनता पार्टी नेता ने कई मौकों पर अपनी पार्टी के सदस्यों के साथ मतभेद जाहिर किया था।

आपको बता दें कि अभी ही में खडसे ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और वरिष्ठ नेता गिरीश महाजन उनका राजनीतिक सफर खत्म करना चाहते थे। लेकिन बाद में अपने बयान पर सफाई देते हुए खडसे ने यूटर्न लिया और कहा कि हमारे बीच कु़छ गलतफहमियां हैं जिसका जल्द समाधान किया जाएगा।

 

Related News