टीम से बाहर हुए तो अश्विन ने छोड़ा क्रिकेट, 10 माह बाद वापसी करते ही किया धमाका

img

लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे आर अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन अश्विन ने पांच विकेट हासिल किए। वहीं चौथे दिन की शुरुआत में ही उन्होंने दो विकेट हासिल करके साउथ अफ्रीका की पारी को समेट दिया है। अश्विन ने सबसे ज्यादा 46.2 ओवर फेंके और 145 रन देकर सात विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 11 मेडन ओवर डाले।

अश्विन के लिए यह स्पेल काफी खास रहा। अश्विन ने अपना पिछला टेस्ट मैच साल 2018 की जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। अश्विन 10 महीनों के बाद टेस्ट मैच खेलने उतरे थे और पहले ही मैच में उन्होंने खुद को बखूबी साबित किया है।

पढि़ए-इस विदेशी खिलाड़ी ने ठोका शतक तो ख़ुशी से झूम उठा ये भारतीय दिग्गज, ये है असली वजह, जानकर होगी हैरानी

अश्विन ने 27वीं बार टेस्ट में पारी में पांच विकेट लिए। साल 2017 के अगस्त महीने के बाद उन्होंने पहली बार पांच विकेट हासिल किए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने पांचवीं बार पांच विकेट हासिल किए, वहीं भारत में उन्होंने यह कारनामा 21वीं बार किया है। आपको बता दें कि अश्विन अधिकतर समय घरेलू सीरीज में ही खेलते हैं। विदेशी दौरे पर उन्हें कम ही मौका दिया जाता है, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और यजुवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को उनपर तरजीह दी जाती रही है।

Related News