4 साल से इस बात को लेकर परेशान चल रहे थे अश्विन, आज मौका मिलते ही ले लिया बदला

img

उत्तराखंड ।। साल 2014 में जब रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया तो उनसे खासी उम्मीदें थीं। क्योंकि उसके पहले उन्होंने भारतीय सरजमीं पर कहर बरपाया था लेकिन जब वह खेलने के लिए उतरे तो उनका सारा यकीन धरा का धरा रह गया। उन्हें इस सीरीज में 3 मैच खेलने को मिले और इस दौरान उन्होंने 584 रन लुटाते हुए सिर्फ 12 रन झटके।

इस सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा इसलिए अश्विन खासे निराश होकर भारत वापस लौटे। अब फिर चार साल के बाद अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है। एडिलेड के दूसरे दिन उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की उससे एक बात साफ हो गई कि उन्होंने पिछले दौरे से बहुत सीख ली है।

पढ़िए- क्रिकेट से संन्यास लेते ही सक्रिय राजनीति में उतरे गौतम गंभीर, दिए ये संकेत !

पिछले दौरे में अश्विन ने ज्यादातार गेंदें शॉर्ट पिच और तेज रफ्तार से फेंकी थी। उस दौरान उनकी ज्यादातर गेंदों की रफ्तार 88Kmph से ज्यादा रही थी। लेकिन इस बार उन्होंने अपने पूरे गेम को ही बदल दिया। आज उन्होंने 3 विकेट झटकने के दौरान ज्यादातर गेंदें फुल फेंकी।

साथ ही उन्होंने बहुत कम गेंदें 88Kmpm से ज्यादा की रफ्तार से फेंकी। यही वजह रही कि वह सबसे ज्यादा असरदार रहे। रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। उनके अलावा ईशांत शर्मा ने 2 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट झटके।

एडिलेड टेस्‍ट के दूसरे दिन 88।1 ओवर का खेल हुआ। एक गेंद भारत ने खेली जबकि ऑस्‍ट्रेलिया ने 88 ओवर बल्‍लेबाजी की। ऑस्‍ट्रेलिया ने 7 विकेट गंवाकर 191 रन बनाए हैं, जिसमें ट्रेविस हेड ( 61 नाबाद) के अलावा पीटर हैंड्सकॉम्‍ब ने 34, मार्कस हैरिस ने 26 और उस्‍मान ख्‍वाजा ने 28 रन का अहम योगदान दिया। हालांकि मिचेल स्‍टार्क (8 रन) भी नाबाद हैं। ऑस्‍ट्रेलिया अभी 59 रन पीछे है।

आपको बता दें कि भारत ने चेतेश्‍वर पुजारा के 123 रन के दम पर पहली पारी में 250 रन बनाए थे। बहरहाल, आर अश्विन ने ऑस्‍ट्रेलिया के सबसे अधिक तीन खिलाड़ी आउट किए हैं। जबकि इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट अपने नाम किए हैं।

फोटो- फाइल

Related News