Asia Cup 2022:जानें भारत-पाक मैच में 6 सबसे धाकड़ खिलाड़ी जो बन सकते हैं गेमचेंजर

img

IND vs PAK मैच आज शाम 7 .30  बजे दुबई में खेला जायेगा ऐसे में सभी की नजरे इस मैच पर टिकी हुई हैं। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच दबाव के साथ-साथ हीरो बनने का अवसर भी साथ लाता है। इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी आने वाले कई सालों तक याद किया जाता है। इस बार भी दोनों टीमों को मिलाकर कई ऐसे सितारे खेल रहे हैं जो अपने दम पर मुकाबले का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं।

हमने भारत और पाकिस्तान की ओर से कुल 6 गेम चेंजर्स की पहचान की है जो रविवार को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं। आप भी पढ़िए कौन हैं वे सितारे और क्यों उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।

1. सूर्यकुमार यादव
सूर्या उन खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं, जिनको टीम इंडिया में जगह दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर लंबी मुहिम चली। IPL के 123 मुकाबलों में 136 की स्ट्राइक रेट से 2644 रन बनाने के बाद सूर्या आखिरकार टीम इंडिया में चुन लिए गए। एशिया कप में सूर्या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगे। उन्होंने भारत के लिए 23 टी-20 मुकाबलों में 175.45 की स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाए हैं।

खेलने का अंदाज ऐसा कि उनको इंडिया का मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर कहा जा रहा है। गेंदबाज बचने के लिए पैर के आसपास गेंद डालता है तो भी सूर्या सीमा रेखा के बाहर भेजने से गुरेज नहीं करते।

ऑफसाइड से लेकर लेग साइड तक उनके शॉट्स विरोधी बॉलर्स को बेबस कर देते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में ओपनिंग जोड़ी के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद टीम इंडिया कभी वापसी करती नहीं दिखी थी। इसबार अगर वैसी परिस्थिति बनी तो फैंस बहुत जल्दी उम्मीदें नहीं छोड़ेंगे क्योंकि सबको यकीन है कि सूर्या संभाल लेगा।

2. युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया। कहा गया कि चयनकर्ता नए कॉम्बिनेशन के साथ जाना चाहते हैं। उस वक्त एक बड़ी फेमस लाइन सिलेक्टर्स के तरफ से कही गई थी कि हम फास्टर स्पिनर चाहते थे। मतलब ऐसा गेंदबाज जो स्पिनर के रूप में भी अपनी तेज गेंदों से बल्लेबाज को परेशान कर सके।

क्रिकेट फैंस भी इस फास्टर स्पिनर के कॉन्सेप्ट को सुनकर अचंभे में थे। खैर, बात चहल को गहरी चुभ गई। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बीच चहल खुद पर लगातार काम करते रहे।

जलवा ऐसा कि IPL 2022 के 17 मुकाबलों में सबसे ज्यादा 27 विकेट चटका लिए। दुनिया भर के दिग्गज गेंदबाजों को पछाड़ने के बाद चयनकर्ताओं के पास कोई ऑप्शन नहीं था। आखिरकार चहल की टीम इंडिया में वापसी हुई और अब दुबई की बड़ी विकेट्स पर वह भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

3. हार्दिक पंड्या
कहा जाता है कि हर मर्ज की एक ही दवा नहीं हो सकती, लेकिन पिछले वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टी-20 टीम में जितनी भी समस्याएं दिखीं, सबकी दवा फिलहाल एक ही साबित हो रही है। उसका नाम है हार्दिक पंड्या।

वे भारतीय टीम में बॉलिंग डेप्थ की कमी को पूरा करते हैं। साथ ही मिडिल ऑर्डर में गहराई लाते हैं। अगर टीम का टॉप ऑर्डर फेल होता है तो भी हार्दिक अपने दम पर जीत दिलाने की क्षमता रखते हैं। डेथ ओवर्स में वे पावर हिटिंग भी कर सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जिताने में हार्दिक की सबसे अहम भूमिका रही। उन्होंने पहले टी-20 मैच में 51 रन की पारी भी खेली और चार विकेट भी लिए। पीठ की चोट ठीक नहीं हो रही थी। वे गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे।

भारतीय टीम ने उन्हें वर्ल्ड कप तक मौका दिया फिर ड्रॉप कर दिया। जिस मुंबई इंडियंस को उन्होंने कई बार चैम्पियन बनाया उसने तो एक सीजन भी इंतजार नहीं किया। पंड्या को रिटेन नहीं किया गया।पंड्या इससे टूटे नहीं। कड़ी मेहनत की।

हार्दिक ने फिटनेस को दुरुस्त किया और ग्राउंड पर वापसी कर ली। वे जब से पीठ की चोट से उबर कर वापस लौटे हैं, तब से एक के बाद एक लगातार कमाल किए जा रहे हैं।

पहले उन्होंने IPL-2022 में बतौर कप्तान नई-नवेली टीम गुजरात टाइटंस को चैम्पियन बनाया और फिर उसके बाद टीम इंडिया के लिए एक के बाद एक मैच विनिंग परफॉर्मेंस भी दिए जा रहे हैं। इस एशिया कप में टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं।

4. मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान को सलमान बट्ट के बाद लंबे अरसे तर आक्रामक बल्लेबाज नहीं मिला। खासकर कोई ऐसा खिलाड़ी जो बगैर दबाव लिए शुरुआती ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम को मैच से बाहर कर दे।

इस कमी को विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने पूरा किया। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया के 152 के टारगेट को बाबर के साथ मिलकर रिजवान ने बौना साबित कर दिया और 10 विकेट से मैच जीत लिया।

​​​​बाबर की प्रतिभा को तो दुनिया जानती थी लेकिन उस दिन दूसरा चैंपियन भी सामने आया। पाकिस्तान के लिए इस साल टी-20 फॉर्मेट में मोहम्मद रिजवान का बल्ला जमकर बोला है। रिजवान ने 27 मुकाबलों में 1349 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134.63 का रहा है। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं। पावरप्ले में अगर रिजवान टिक गए तो इंडियन बॉलिंग की बखिया उधेड़ सकते हैं।

5. फखर जमान
अक्सर तीसरे नंबर पर टीम का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज खेलता है। भारत ने ये स्थान विराट कोहली को दे रखा है तो पाकिस्तान के लिए फर्स्ट डाउन खेलने की जिम्मेदारी फखर जमान उठाते हैं। फखर ने अपने टी-20 करियर में 65 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 1253 रन बनाए हैं।

फखर जमान वही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 106 गेंद में 114 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। इसलिए टीम इंडिया को उनसे सावधान रहने की जरूरत है। पाकिस्तानी खेमा आज भी उनसे एक और मैच विनिंग नॉक की उम्मीद करेगा।

6.शादाब खान
शादाब एक रिस्ट स्पिनर हैं, जो किसी भी पल अपनी गेंदबाजी से मुकाबले का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। वह पावर हिटर हैं, जो लोअर डाउन द ऑर्डर आकर बड़े शॉट्स खेल सकते हैं। इतना ही नहीं, शादाब एक बेहद शानदार फील्डर हैं जो हवा में गोते लगाते हुए कहीं से गेंद लपक सकते हैं।

3 इन वन पैकेज के तौर पर शादाब से टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत होगी। टॉप क्लास रिस्ट स्पिनर्स के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाज कुछ वर्षों में संघर्ष करते नजर आए हैं। खासकर विराट कोहली के खिलाफ ऐसे गेंदबाज खासे असरदार रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम शादाब से सावधान रहना चाहेगी।

यह भी पढ़े –

IND vs PAK Asia Cup :भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला आज, जानें मैच फ्री में कैसे देखें

Asia Cup 2022 : जडेजा ने दिया चौंका देने वाला बड़ा बयान, कहा ‘दिनेश कार्तिक को मैं टीम इंडिया में शामिल नहीं करूंगा’

Asia Cup जीतने के बाद कप्तान रोहित ने दिया बड़ा बयान, कहा- आखिरी गेंद में नसीब हुई थी जीत

मैच से पहले बोले कप्तान मशरफे मुर्तजा, कहा- हमने तो पहले ही जीत लिया Asia Cup

 

Related News