Asia Cup Final- धोनी समेत ये 5 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, भारतीय टीम में 5 बदलाव संभंव

img

नई दिल्ली ।। रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, केदार जाधव, दिनेएशिया कप के सुपर 4 मुकाबलों के अंतिम मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 37 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। अब एशिया कप 2018 के फाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा।आपको बता दें भारत ने सुपर 4 में 2 मुकाबले जीते तथा तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ टाई रहा।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में थी। जबकि इस मैच के लिए रोहित शर्मा सहित शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया था।चूंकि 28 सितम्बर को अब एशिया कप का फाइनल मैच खेला जाने वाला है, ऐसे में रोहित शर्मा इस महत्वपूर्ण मुकाबले में वापिस कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। वहीं शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की वापसी भी तय है।

पढ़िए- इस बल्लेबाज ने खेली 148 गेंदों में 257 रन की धमाकेदार पारी, रोहित शर्मा का 264 रनों का रिकॉर्ड टूटने से बचा

कल होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम में 5 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। मनीष पांडे, सिद्धार्थ कोल, दीपक चाहर, खलील अहमद और दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है। और इनकी जगह अफगानिस्तान के खिलाफ बाहर हुए रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और यजुवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया जा सकता है

अफगानिस्तान के खिलाफ टाई हुए मैच में महेंद्र सिंह धोनी की असफल बल्लेबाजी भी कारण थी। इसके अलावा धोनी अभी तक खेले गए मैचों में कुछ खास परफॉर्मेंस नही दिखा रहें हैं।उन्होंने 33,8 और 0 की पारियां खेली हैं, ऐसे में अगर धोनी बाहर होते हैं तब उनकी जगह दिनेश कार्तिक या लोकेश राहुल विकेट-कीपिंग करते देखा जा सकता है।

रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

फोटो- फाइल

Related News